जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मुम्बई हमलों के ज़िम्मेदार जमात-उद-दावा के सरगना हाफ़िज़ सईद को एंटी टेरोरिज्म कोर्ट ने दस साल की सज़ा सुनाई है. सईद पहले से ही जेल में बंद है. सईद के आतंकी सगठन के प्रवक्ता याह्या मुजाहिद को अदालत पहले ही 32 साल की सज़ा सुना चुकी है.
मुम्बई में हुए 26/11 हमले में आतंकी हाफ़िज़ सईद मोस्ट वांटेड है. पाकिस्तान ने हाल में खुद भी यह मान लिया है कि 26/11 हमले में पाकिस्तान का ही हाथ था. इस हमले में मुम्बई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से लेकर ताज होटल तक आतंकियों ने तबाही मचा दी थी. इस हमले में 164 लोगों की जान गई थी और सैकड़ों की तादाद में लोग घायल हुए थे. इस हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित किया था.
यह भी पढ़ें : जीतन राम मांझी दिलाएंगे नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में उत्तराखंड रोडवेज़ को सवा करोड़ रुपये रोज़ का घाटा
यह भी पढ़ें : ललकी चुनरिया उढ़ाई द नजरा जइहैं मइया ….
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : नमस्ते ट्रम्प
हाफ़िज़ सईद और उसके साथी आतंकियों के खिलाफ पाकिस्तान की अदालतों में 41 मुक़दमे दर्ज हैं. इनमें से 24 मामलों में अदालत अपना फैसला सुना चुकी है जबकि 17 मुकदमों में सुनवाई चल रही है.