Tuesday - 29 October 2024 - 5:24 PM

नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाना पड़ा भारी

जुबिली न्यूज डेस्क

बाइक के पीछे लगी प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आए थे’  लिखवाना तीन युवकों को भारी पड़ गया।

ओरैया की अजीतमल कोतवाली पुलिस ने बाइक लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की शाम मुरादगंज चौकी प्रभारी अवनीश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार तीन युवक आ रहे थे, जिनकी बाइक पर पीछे की प्लेट पर नम्बर की जगह ‘बोल देना पाल साहब आये थे’  लिखा था।

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन को कमजोर करने के लिए अब रूस अपनाएगा ये रणनीति

यह भी पढ़ें :  सत्ता की लड़ाई हारकर, वैचारिक धरातल पर जीत गई समाजवादी पार्टी 

यह भी पढ़ें :  हिजाब मामले पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला, कई शहरों में धारा 144 लागू

इसके साथ ही बाइक में तेज आवाज वाला साइलेंसर भी लगा रखा था। पकड़े गए तीनों युवकों ने अपने नाम अंकित व अनुज पाल पुत्र अमर सिंह और शिवम पुत्र बाबू सिंह बताया। ये तीनों डेरापुर कानपुर देहात के रहने वाले हैं।

वहीं आईपीएस अभिषेक वर्मा ने भी इसको लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- आज @auraiyapolice  की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “ उस पर बैठे युवको को यह नही पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी ! यह तो वही बात हो गयी-“राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”।

प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने बताया कि तीनों युवकों से पूछताछ की गई। इसके बाद कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें :  यूक्रेन को कमजोर करने के लिए अब रूस अपनाएगा ये रणनीति

यह भी पढ़ें :  सत्ता की लड़ाई हारकर, वैचारिक धरातल पर जीत गई समाजवादी पार्टी 

यह भी पढ़ें :  हिजाब मामले पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला, कई शहरों में धारा 144 लागू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com