जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कब क्या चीज वायरल हो जाये ये किसी को पता नहीं है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर दिखाने वाली खबरे कितनी सच होती है ये भी किसी को पता नहीं है।
वीडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल होती है तो लोग उसे बार-बार देखने लगते हैं। कुछ लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो या फिर फोटो पोस्ट कर देते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं।
आज हम आपके सामने एक और ताजा वीडियो लेकर आये हैं। ये वीडियो है इंडिगो विमान में कप्तान के साथ मारपीट करने का है।
उड़ान में देरी से ख़फ़ा होकर एक पैसेंजर ने कप्तान को मुक्का मार दिया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंडिगो की फ्लाइट में पायलट को मुक्का मारने वाले आरोपी साहिल कटारिया की मुश्किलें तब और बढ़ गई जब घटना के बाद सुरक्षा कर्मी पहुंचे और साहिल को हिरासत में लेकर लिया था। घटना के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने एक बयान में कहा, साहिल कटारिया ने को-पायलट के साथ ‘मारपीट’ की और उसे ‘नो-फ्लाई’ लिस्ट में डालने के लिए यह मामला स्वतंत्र आंतरिक कमेटी को भेजा गया है
इसके बाद पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। रविवार शाम दिल्ली पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार किया। बाद में जमानत पर रिहा कर दिया था. इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
अब पता चला है कि शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी साहिल कटारिया की 5 महीने पहले शादी हुई थी और वो पत्नी के साथ हनीमून के लिए गोवा जा रहा था।
साहिल ने पुलिस को बताया कि फ्लाइट में लगातार देरी का अनाउंसमेंट किया जा रहा था, जिसकी वजह से वो गुस्से में आ गया।
बता दें कि यह घटना दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6E-2175) की है। लोकल मीडिया की मानें तो कोहरे के कारण कई घंटों की देरी से आई, इस वजह से पसेंजर काफी गुस्से में था और उसने कप्तान को मुक्का मार दिया है। ये घटना तब हुई जब ये पायलट विमान में देरी के संबंध की जानकारी दे रहा था।
वायरल वीडियो में पीले रंग की हुडी पहना एक व्यक्ति अचानक से भागता हुआ पायलट के पास आया और उसे मुक्का मार दिया. दरअसल ये पायलट विमान में देरी के संबंध की जानकारी दे रहा था।
एक अन्य वीडियो में इंडिगो क्रू पायलट की मदद के लिए दौड़ते हुआ नजर आया और इस दौरान उन्होंने पैसेंजर से कहा कि “आप ऐसा नहीं कर सकते… आप ऐसा नहीं कर सकते!”। इस पर उसने कहा कि “मैं ऐसा क्यों नहीं कर सकता? मैं क्यों नहीं कर सकता?” इंडिगो ने यात्री के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।