जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. उत्तराखंड सरकार पर्यटकों को खींचने के लिए जीतोड़ कोशिशों में जुटी है. इन्हीं कोशिशों की एक कड़ी के रूप में उत्तराखंड सरकार पर्यटकों को कार्बेट नेशनल पार्क की सैर कराने के लिए महिलाओं को ट्रेनिंग देने जा रही है. देहरादून में ट्रेनिंग लेने के बाद इन महिलाओं को जिप्सी का स्टेयरिंग थमा दिया जाएगा. यही महिलायें पर्यटकों को जिप्सी में बिठाकर वन्यजीव दिखाएंगी और कार्बेट पार्क के बारे में विस्तार से जानकारी देंगी.
ट्रेनिंग के पहले चरण में इन महिलाओं को जिप्सी चलाने की ट्रेनिंग दी जायेगी. जिप्सी सीखने के बाद इन महिलाओं को कार्बेट पार्क के चप्पे-चप्पे से परिचित करवाया जाएगा. दक्ष महिलायें जब पर्यटकों को अपनी जिप्सी में बिठाकर रोमांच भरे सफ़र पर निकलेंगी तो पर्यटकों को भी वन्यजीवों को करीब से समझने का अच्छा मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें : बाज़ार लगने से खुश व्यापारी मौलाना के स्वागत को पहुंचे तो मौलाना ने ही कर दिया स्वागत
यह भी पढ़ें : काबुल एयरपोर्ट के हालात बेहद खतरनाक
यह भी पढ़ें : जदयू सांसद ने नीतीश को बताया पीएम मैटीरियल, बड़े गहरे हैं इसके मायने
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
कार्बेट पार्क के निदेशक ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए यह जानकारी साझा की कि उत्तराखंड सरकार कार्बेट पार्क में पर्यटकों को घुमाने के लिए 50 महिलाओं की भर्ती करने जा रही है. महिलाओं का चयन हो चुका है. 25 महिलाओं की ट्रेनिंग आज से शुरू भी हो गई है. आने वाले दिनों में कार्बेट पार्क में जिप्सी पर पर्यटकों को घुमाती हुई महिलायें देखने को मिलेंगी.