जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ज्ञानवापी परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ को लेकर बहस देखने को मिल रही है। उधर इस पूरे मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक सर्वेक्षण की मांग वाली याचिका को स्वीकार कर लिया है।
इतना ही नहीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी ASI को परिसर में मिले ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग की इजाजत दे दी है। कोर्ट ने इस दौरान ये भी कहा कि किसी भी तरह से ढांचे को नुकसान नहीं होना चाहिए।