जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर इस समय चर्चा में है। दरअसल यहां पर एक बेहद अजीबेगरीब मामला सामने आया है। सड़क पर एक भैंस ने गोबर कर दिया था। इसपर वहां के नगर निगम ने बेहद चौंकाने वाला कदम उठाते हुए भैंस के मालिक पर 10 हजार का जुर्माना ठोक दिया।
इसके बाद भैंस के मालिक मालिक बेताल सिंह ने जुर्माना भरके रसीद कटवा ली है। जानकारी के मुताबिक जिस सड़क पर भैंस ने गोबर किया था वहां पर सचिन तेंदुलकर मार्ग पर नई सड़क डाली जा रही थी।
बताया जा रहा है कि इस मार्ग को देखने के लिए कलेक्टर और कमिश्नर पहुंचे तभी अचानक से बेताल सिंह की भैंसें सड़क पर आ गई और उसने गोबर कर दिया।
यह भी पढ़ें : बीजेपी के बढ़ते दबाव से कैसे निपटेंगी ममता ?
यह भी पढ़ें : कर्नाटक की सियासत में बन रहा है नया फसाना
यह भी पढ़ें : क्या वाकई विपक्षी दल किसानों के साथ हैं?
इसके बाद उन्होंने जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। भैंस के मालिक बेताल सिंह इस पूरी घटना पर डर गए और मीडिया में बयान देने से बचते नजर आये। हालांकि नगर निगम का इस तरह के कदम से हर कोई हैरान है क्योंकि शहर में आवारा पशु खुलेआम घूमते नजर आते हैं लेकिन कभी भी नगर निगम के किसी भी अधिकारी इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।