लखनऊ। भारत विकास परिषद गोमती नगर विस्तार शाखा द्वारा शनिवार को केडीएस स्कूल खरगापुर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गोमती नगर विस्तार शाखा की अध्यक्ष डॉ प्रीती श्रीवास्तव ने भारत विकास परिषद के कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा, हमारी संस्था का उद्देश है कि समाज का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहने पाए।
इसलिए संस्था इस दिशा में लगातार कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
डॉ प्रीती श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा की ज्योति सभी बच्चों के जीवन में जलनी चाहिए। और यह ज्योति एक गुरु से बेहतर कौन जला सकता है। इसीलिए तो गुरु का स्थान सबसे ऊपर है।
इस मौके पर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प की संयोजिका श्रीमती सुनीता सिंह ने भी इस कार्यक्रम की विशेषता बताते हुए कहा, किसी भी देश के विकास में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम होती है।
आज देश दुनिया में जो भी विकास दिख रहा है वो शिक्षा की वजह से ही संभव हो पाया है। इसलिए इस दिशा में सबको पहल करनी चाहिए। इसके अलावा संस्था की सचिव बीना जोशी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि, शिक्षा ही वो चाभी है जो आपकी जिंदगी बदल सकती है। इसलिए आपलोग मेहनत से पढ़ाई करें।
कार्यक्रम का शुभारंभ तस्वीर पर माल्यार्पण, पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस मौके पर केडीएस स्कूल की प्रिंसिपल ने भारत विकास परिषद को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया ।
क्लास 10th में अच्छे नंबर से पास होने वाले 5 बच्चों को गोमती नगर विस्तार शाखा की तरफ से मेडल और सर्टिफिकेट भी दिया गया।
इसके अलावा 5 और बच्चे जिन्होंने अच्छे अंक प्राप्त किए थे उन्हें अभ्यास पुस्तिका और सर्टिफिकेट दिया गया।
इसके अलावा जिन 9 बच्चों ने कल्चरल प्रोग्राम किया था उन्हें भी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में गोमती नगर विस्तार शाखा की तरफ से जहां स्कूल की प्रधानाचार्य को स्मृति चिन्ह दिया गया वही अन्य शिक्षक – शिक्षिकाओं को पेन देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महिला संयोजिका श्रीमती बीना बिष्ट ने और धन्यवाद ज्ञापन संगठन सचिव संजय सिंह के द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम में गोमती नगर विस्तार शाखा की तरफ से रामवती सिंह, बिंदु सिंह, संजय सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।