स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम में भारतीय जनता पार्टी की एक महिला नेता को मौत की नींद सुला दी गई है। भाजपा किसान मोर्चा की प्रदेश मंत्री मुनेश गोदारा की हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उनके पति सुनील गोदारा है।
जानकारी के मुताबिक लाइसेंसी रिवॉल्वर से एक गोली सिर में जबकि एक सीने में मारी गई। हमला इतना तेज था कि मुनेश गोदारा की मौके पर ही मौत हो गई है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार अब इस शहर का नाम बदलने की तैयारी में
उधर हमला करने वाले आरोपित मौके से भाग निकले हैं। पूरा मामाला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित के पिता चंद्रभान ने अपने बेटे के साथ ही अपनी पुत्रवधू के प्रेमी व उसकी पत्नी के खिलाफ सेक्टर-10ए थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें : #Valentineweekspecial: नौकरी है तो प्यार है नहीं बउवा बाकी सब बेकार है
चंद्रभान ने इस पूरे मामले पर पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया है। उनके बयान के अनुसार उनका बेटा सुनील गोदारा और पत्नी मुनेश के बीच अक्सर लड़ाई होती है। इसकी वजह प्रेम प्रसंग थी।
पति सुनील को उसके चरित्र पर भी शक था
यह भी पढ़ें : मंदिर और मस्जिदों के लाउडस्पीकर का किस काम में प्रयोग कर रही योगी सरकार
उसकी पत्नी मुनेश का गांव कादरपुर निवासी बंटी गुर्जर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस वजह से दोनों के रिश्तों में बेहद तनाव था।
दोनों के बीच शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे जमकर लड़ाई हुई थी और इसी दौरान उनके बेटे ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से मुनेश के सिर एवं सीने पर गोली मारकर मौत की नींद सुला डाली है।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
मुनेश के दो बच्चे हैं। हालांकि अभी तक आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। गिरफ्तारी के बाद इस मामले में असल वजह पता लग सकती है।