लखनऊ। मैन ऑफ द मैच गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (नाबाद 61) के आतिशी अर्धशतक से ट्रिपल सेवन क्लब ने तृतीय शिव चंद्र दीक्षित मेमोरियल टी-20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मैश क्रिकेट क्लब को 5 विकेट से हराया। एक अन्य मैच में टीडीसी ने तेज वारियर्स को 8 विकेट से मात दी।
टूर्नामेंट के रविवार को डीएवी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में स्मैश क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाए। टीम ने 30 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे।
हालांकि नरेंद्र जीत सिंह ने 49 गेंदों पर 9 चौके से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा गोल्डी सिंह ने 18 जबकि अभिषेक व विनोद मनराई ने 17-17 रन जोड़े। ट्रिपल सेवन क्लब से एसपी सिंह, अनीश ओबेराय, अनिल सिंह, शिवेंद्र सिंह व नवीन सिंह को 1-1 विकेट मिले।
जवाब में ट्रिपल सेवन ने 14.5 ओवर में 5 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच जीत लिया। अनिल सिंह ने 17 व अजय कुमार लाल ने 22 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। वहीं केपी सिंह ने 25 रन का योगदान किया।
अंत में गुरबिंदर सिंह ढिल्लो ने 31 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से नाबाद 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। स्मैश क्रिकेट क्लब से मुकेश ने 3 जबकि नितेंद्र व शिवांकर सक्सेना ने 1-1 विकेट चटकाए।
वहीं कॅरियर क्रिकेट स्टेडियम पर रविवार को ही टीडीसी ने अफसर सिद्दीकी (63 रन, 43 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के) व अजीम रहमान (नाबाद 50 रन, 30 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) के अर्धशतकों से तेज वारियर्स को 8 विकेट से हराया।
तेज वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 145 रन का स्कोर बनाया। नैयर जमाल (63), मनोज सिंह (29) व हिमांशु सिंह (20) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।
टीडीसी से अनिल लाल व डा.एहसन ने 2-2 जबकि अजीम रहमान व मुन्ना भाई ने 1-1 विकेट चटकाए।
जवाब में टीडीसी ने 15.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाकर मैच जीत लिया। तेज वारियर्स से रेहान व सुनील त्यागी को 1-1 विकेट मिले।