- मातृभूमि कप क्रिकेट प्रतियोगिता
गुलमोहर क्रिकेट अकादमी मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम मे आयोजित मातृभूमि कप क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे मैन ऑफ दी मैच रजत अग्निहोत्री के आल राउंडर खेल से गुलमोहर सुपर जॉइंट्स ने गुलमोहर सुपर किंग्स को 2 विकेट से हराया.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर किंग्स ने सर्वेश पटेल के नाबाद 53 रिदम यादव के 22 राहुल राज सक्सेना के 21 रनो की सहायता से निर्धारित 30 ओवर मे 7 विकेट खोकर 151 रन बनाये .
रजत ने 3 खुश ने 3 विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर जॉइंट्स ने 27.1 ओवर मे 8 विकेट पर 152 रन बना लिए एक समय सुपर जॉइंट्स के 6 विकेट महज 42 रनो पर गिर चुके थे.
सातवे विकेट पर कप्तान रजत अग्निहोत्री और मुदित दीक्षित ने 108 रनो की साझेदारी से सुपर जॉइंट्स को विजयी बना दिया मुदित दीक्षित ने 61 रन रजत अग्निहोत्री ने नाबाद 53 रन बनाये शानदार खेल के लिए रजत अग्निहोत्री को प्लेयर ऑफ दी मैच का इनाम दिया गया अर्पित भारती ने 2 राहुल राज ने 2 आफरीन अली ने 1 विकेट लिया.
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेविका गौरी सांवरिया ने किया इस मौके पर अकादमी के निदेशक/कोच राहुल सक्सेना मौजूद थे .