जुबिली न्यूज़ डेस्क
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्ञात हो कि बीते दिन वडोदरा के निजामपुर इलाके में मेहसनानगर चौराहे पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई और वो बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अहमदाबाद के मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उनकी तबियत अब स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सीएम विजय रुपाणी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके साथ ही गुजरात बीजेपी के पार्लियामेंट्री बोर्ड में रहने वाले दो सीनियर नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। प्रदेश महामंत्री भीख दलसानीया और कच्छ के सांसद विनोद चावड़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद इन नेताओं से संपर्क में आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा सकता है।
मेहता हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आरके पटेल ने बताया कि , ‘सीएम विजय रूपाणी वडोदरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मंच पर बेहोश हो गए। अभी उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है और उन्हें 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा।’ साथ ही रूपाणी का ईजीसी और सीटी स्कैन सहित सभी मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट नोर्मल आई है।
बता दें कि गुजरात में निकाय चुनाव होने वाले हैं। वडोदरा सहित 6 नगर निगमों में 21 फरवरी को चुनाव होना है। नगरपालिका, जिले और तालुका पंचायतों के लिए 28 फरवरी को वोटिंग होगी। इन चुनाव से पहले तीन सर्वजनिक सभाओं को संबोधित करने के लिए वडोदरा गये थे।
ये भी पढ़े : पिछले 5 सालों में बाघ और हाथियों के हमले में 2,729 लोगों ने गवाईं जान
शहर के तरसाली और कर्लीबाग क्षेत्रों में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने के बाद वह निजामपुरा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उनकी तबियत अचानक खराब हो गई। जनता को संबोधित करते हुए रूपाणी मंच पर गिर गए । इसके बाद मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें संभाला था।