Wednesday - 30 October 2024 - 11:08 PM

तो गुजरात में बिना गरबा के होगी नवरात्रि?

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना महामारी का संक्रमण आये दिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते देश में कई तरह के धार्मिक और संस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। अगले महीने यानी अक्टूबर से त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में दुर्गा पूजा का आयोजन कैसे होगा। इस बात पर संशय बना हुआ है। हालांकि अनलॉक 5 की गाइडलाइन आनी अभी बाकी है लेकिन इससे पहले ही कई राज्यों ने धार्मिक कार्यक्रमों में रोक लगा दी है।

दरअसल गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में होने वाले नवरात्रि महोत्सव के आयोजन नहीं करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, हर बार की तरह इस साल भी 17 से 25 अक्टूबर तक नवरात्रि महोत्सव का आयोजन होना था, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते लगातार फैलते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने इस आयोजन को रद्द करने का फैसला लिया है।

गुजरात सरकार ने अपने अधिकारिक नवरात्रि महोत्सव को रद्द कर गुजरात में हर साल होने वाले नवरात्रि महोत्सव के आयोजन पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है। साथ ही नवरात्रि में होने वाले गरबा पर भी रोक लगा दी है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने गत दिनों कहा था कि जनता के हित में आगामी नवरात्रि महोत्सव नहीं होना चाहिए।

इसके अलावा अब यह भी साफ हो गया है कि जनता की ओर से जो महोत्सव आयोजित किया जाता है उसकी मंजूरी मिलने की संभावना भी समाप्त हो गई है। इससे पहले गौरतलब है कि सरकार ने गणेश महोत्सव मनाने की भी मंजूरी नहीं दी थी।

ये भी पढ़े : सीएम योगी बोले- ‘पर्यटन के लिहाज आगे है यूपी’

ये भी पढ़े : इन संस्थानों के स्टाफ की सैलरी काट पीएम केयर फंड में पहुंचाए गए 205 करोड़ रुपए

गौरतलब है कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस समय अहमदाबाद में हर साल जीएमडीसी ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय गरबा समारोह की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले वर्ष महोत्सव में हिस्सा लिया था और जीएमडीसी ग्राउंड में ‘आरती’ की थी।

बता दें कि गुजरात में बीते दिन कोरोना के 1417 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 31 हजार 646 पहुंच गई है, जबकि रविवार को 13 लोगों की मौत होने के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 406 पर पहुंच गया है। अभी भी राज्य में 16 हजार 463 एक्टिव केस हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com