जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात के पोरबंदर में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों में आपसी झड़प में दो जवान की मौत हो गई जबकि दो लोग इसमें गम्भीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।
स्थानीय मीडिया की माने तो इस झड़प में फायरिंग हुई जिसके बाद दो लोगों की मौत हो गई है। । हालांकि किस वजह से फायरिंग और झड़प हुई इसकी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को शव को कब्जा में ले लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मौके पर पहुंची पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस ने शुरुआती जांच की जिसके बाद पता चला है कि किसी बात को लेकर झड़प हुई और फिर मामला फायरिंग तक जा पहुंचा। सभी जवान चुनाव में ड्यूटी कर रहे हैं।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले को लेकर मृतक जवानों के साथियों और दूसरे गुट के जवानों के साथियों से भी पूछताछ कर रही ताकि मामले की असली जानकारी हो सके।
पोरबंदर के कलेक्टर व जिला चुनाव अधिकारी एएम शर्मा ने इस घटना को लेकर अल न्यूज़ चैनल को बताय है कि जिस समय जवानों के बीच फायरिंग हुई उस दौरान वो ड्यूटी पर नहीं थे. जवानों के बीच शाम में किसी बात को लेकर पहले आपसी कहासुनी शुरू हुई और फिर मामला फायरिंग में बदल गया था। एक जवान ने अपनी AK-47 राइफल से कई राउंड की फायरिंग कर दी।
बता दे कि भारतीय राजनीति में आम आदमी पार्टी काफी नई है लेकिन जनता के बीच उसकी पकड़ काफी मजबूत है। केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी इस वक्त भारतीय राजनीति में तेजीे से आगे बढ़ रही है।
दिल्ली में उसकी सत्ता है जबकि पंजाब में उसकी सरकार बन चुकी है। ऐसे में आने वाले दिनों उसका अगला लक्ष्य गुजरात चुनाव है। गुजरात में बीजेपी की सरकार है लेकिन वहां पर अब आम आदमी पार्टी अपनी पैठ जमाने में जुट गई है। यहां की 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है… जबकि चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे।