Saturday - 2 November 2024 - 7:26 PM

Gujarat Election 2022 : 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान जारी

जुबिली स्पेशल डेस्क

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए मतदान शुरू हो गया है। गुजरात में दो चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। आठ दिसम्बर को चुनाव के नतीजे आयेगे। गुजरात में 27 साल से बीजेपी सत्ता पर काबिज है।

हालांकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन सत्ता तक नहीं पहुंच सकी। अब देखना होगा कि कांग्रेस इस बार गुजरात में करिश्मा कर पाती है या नहीं।

वहीं बीजेपी लगातार सत्ता में वापसी का दावा कर रही है। पहले चरण में 39 पार्टियों के 788 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। चुनाव आयोग की माने तो सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग करायी जा रही है।

पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान की अपील की है। गुजरात में 14,382 पोलिंग बूथों पर वोटिंग हो रही है।

गुजरात में पहले चरण में जिन 89 विधानसभा सीटों पर आज वोटिंग जारी है, पिछले विधानसभा चुनाव में उनमें से 48 पर बीजेपी और 40 पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी।

वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी थी। गुजरात में पहले चरण के मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिखाई दे रही है. रिकॉर्ड संख्या में वोटिंग की उम्मीद है।

 चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 9 बजे तक कई जगहों पर 7 से ज्यादा प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं। गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार और रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा रवींद्र जडेजा ने कहा है, “आज का दिन बहुत अहम है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि जितना अधिक हो सके उतना मतदान कीजिए।”

कहां कितनी वोटिंग हुई?

  • जिला मतदान
  • डांग 7.76%
  • तापी 7.25%
  • वलसाड 5.58%
  • सुरेंद्रनगर 5.41%
  • नवसारी 5.33%
  • नर्मदा 5.30%
  • मोरबी 5.17%
  • गिर सोमनाथ 5.17%
  • राजकोट 5.05%
  • कच्छ 5.06%
  • जूनागढ़ 5.04%
  • सूरत 4.44%
  • जामनगर 4.42%
  • पोरबंदर 3.92%
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com