जुबिली स्पेशल डेस्क
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सेक्स करने के अलग-अलग तरीके खोजते हैं लेकिन यही प्रयोग कभी-कभी उनके लिए आफत बनकर टूटता है।
आज हम आपको एक ऐसा ही मामला बताने जा रहे हैं जिसमें सेक्स के दौरान प्रयोग करने की वजह से युवक की मौत हो गई। मामला गुजरात के अहमदाबाद का था।
हालांकि मामला काफी पुराना है लेकिन इसमें उसकी मौत हो गई है।
जहां पर एक युवक की मौत हो गई क्योंकि उसने अपने प्राइवेट पार्ट में फेविक्विक लगा लिया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई।
![](https://www.jubileepost.in/wp-content/uploads/2022/06/SEX-RACKET-1-1-1024x524.jpg)
स्थानीय मीडिया की माने तो युवक सेक्स के लिए उतावला था और कंडोम नहीं था तो उसने अपने प्राइवेट पार्ट में फेविक्विक लगा लिया लेकिन इस वजह से मल्टीपल ऑर्गन फेलियर हो गया और इसका नतीजा ये हुआ उसकी मौत हो गई। हालांकि वो ड्रग भी लेता था।
पुलिस ने इस मामले में बताया कि 25 साल थी और वो अपनी प्रेमिका के साथ होटल पहुंचा था और ड्रग्स लेते थे। इसी दौरान दोनों तय किया था कि ड्रग्स के दौरान सेक्स करेंगे लेकिन उनके पास उनके पास कंडोम नहीं था जिसकी वजह से शख्स ने फेविक्विक अपने प्राइवेट पार्ट में लगा दिया। सीसीटीवी को जब देखा गया तो पुलिस के पाया कि युवक दो लडक़ी के साथ होटल पहुंचा लेकिन दूसरी लडक़ी स्कूटी से फौरन वहां से चली गई थी।
पुलिस के अनुसार ये लोग फेविक्विक वो अपने साथ ही लेकर गए थे. क्योंकि नशे के दौरान कभी-कभी व्हाइटनर के साथ उसके मिश्रण का भी इस्तेमाल करते था।
बताया जा रहा है कि अगले दिन ये शख्स अंबर टावर के पास बेहोशी की हालत में मिला लोग इसे घर लेकर आये और फिर काफी देर तक होश नहीं आया। इसके बाद आनन-फानन मे उसको अस्पातल में लाया गया है लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गई।।