जुबिली स्पेशल डेस्क
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी एक दिन पूर्व भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के नए सीएम के तौर पर शपथ ली है लेकिन उनकी सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर रार देखने को मिल रही है।
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार नई कैबिनेट को लेकर पार्टी में घमासान मच गया है और इसका नतीजा यह रहा कि आज होने वाले शपथ ग्रहण को फिलहाल टालना पड़ा है।
हालांकि जानकारी मिल रही है गुरुवार को 27 लोगों को भूपेंद्र पटेल की सरकार में जगह देने की तैयारी है। बीजेपी से जुड़े लोगों की माने तो गुरुवार को 27 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे और सभी नए चेहरे होंगे।
इससे पूर्व मंत्रिमंडल का विस्तार होते-होते नहीं हो सका। इसके पीछे बीजेपी का अंदरुनी विवाद बताया जा रहा है। गुजरात के नये मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल करीब 90 प्रतिशत बदलाव चाहते थें और नया मंत्रिमंडल बनाने की तैयारी में थे लेकिन ऐसा हो नहीं सका।
यह भी पढ़ें : कोरोना : देश में बीते 24 घंटे में 27 हजार से अधिक मामले, 284 मौतें
यह भी पढ़ें : दिल्ली में इस बार भी नहीं फूटेंगे पटाखे
यह भी पढ़ें : शिवसेना के मुखपत्र में जावेद अख्तर ने क्या लिखा है?
आलम तो यह रहा कि कुछ बीजेपी विधायक पूर्व सीएम विजय रुपाणी के घर जाकर मिलकर अपना पक्ष रखा है। बताया जा रहा है कि बैनर लगाए गए थे उनको एकाएक उतार लिया गया है फाड़ भी देने की खबर है।
अब जानकारी मिल रही है कि कल शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 1.30 बजे होगा। इस समारोह में 27 विधायक मंत्री बनाये जा सकते हैं। बता दे कि बीजेपी ने 5 साल बाद किसी पाटीदार को दोबारा राज्य का मुख़्यमंत्री बनाया है। मोदी-शाह ने बड़ी सोची-समझी रणनीति के तहत इस तरह का कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें : यूएन ने कहा-कृषि सब्सिडी में फौरन बदलाव की जरूरत
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों येदियुरप्पा की यात्रा से बीजेपी परेशान है?
यह भी पढ़ें : पत्नी से गुस्साए पति ने बेटी को डाला वाशिंग मशीन में, जानिए फिर क्या हुआ?