जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात में भूपेंद्र पटेल सरकार के 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। कुछ ही देर पहले विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले राजेंद्र त्रिवेदी ने सबसे पहले शपथ ली। फिलहाल यह माना जा रहा है कि वह सरकार में नंबर दो पर होंगे।
त्रिवेदी के अलावा बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है। इस मंत्रिपरिषद में विजय रूपाणी के दौर में मंत्री रहे किसी भी नेता को शामिल नहीं किया गया है।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 10 कैबिनेट मंत्रियों, 9 राज्य मंत्रियों और 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार को शपथ दिलाई। वहीं भूपेंद्र पटेल ने राज्य के 17वें सीएम के तौर पर शपथ ली थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना के नए मामले 30 हजार पार
यह भी पढ़ें : ‘कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई तो कर लूंगा ब्रेकअप’
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार पर भड़के स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की विधानसभा
इस तरह गुजरात में बीजेपी नेतृत्व ने फेरबदल नहीं किया है बल्कि एक तरह से नई सरकार का गठन किया है। विजय रूपाणी से इस्तीफा लेकर भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाने के बाद अब पूरा मंत्रिमंडल ही नया हो गया है।
नए बने मंत्रियों में नितिन पटेल, भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा जैसे दिग्गज मंत्रियों समेत रूपाणी की टीम का कोई भी चेहरा शामिल नहीं है।
पहली बार विधायक बनने के बाद ही मुख्यमंत्री बने भूपेंद्र पटेल की तरह ही उनकी टीम में अधिकांश नए चेहरे शामिल हैं। इसके अलावा पाटीदार समुदाय को बड़ा महत्व देते हुए भाजपा लीडरशिप ने ज्यादातर मंत्री इसी बिरादरी से चुने हैं।
यह भी पढ़ें : यूपी की 100 सीटों पर आप ने घोषित किये उम्मीदवार
यह भी पढ़ें : मैक मोहन के पिताजी ने लखनऊ में जिस बंगले को सरकार ने दिया था उसी को खरीद लिया
शपथ लेने वालों में सबसे पहले राजेंद्र त्रिवेदी रहे। वो इससे पहले गुजरात विधानसभा के स्पीकर थे। शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले उन्होंने पद से इस्तीफा दिया था। तभी से ही ऐसी चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि उन्हें मंत्री बनाया जा सकता है। नरेश पटेल, ऋ षिकेश पटेल, जीतू भाई वघानी, किरीट सिंह राणा ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है।
इन नेताओं को बनाया गया है मंत्री
राजेंद्र त्रिवेदी, जीतू वघानी, ऋ षिकेश पटेल, पूर्णेश मोदी, राघवजी पटेल, कनुभाई देसाई, किरीट सिंह राणा, नरेश पटेल, प्रदीप परमार, अर्जुन सिंह चौहान को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई है। इसके अलावा हर्ष सांघवी, जगदीश पांचाल, बृजेश मेरजा, जीतू चौधरी, मनीषा वकील ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली है।