Friday - 25 October 2024 - 8:30 PM

यूपी : 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हाल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स, जान लें ये नियम

जुबिली न्यूज़ डेस्क 

उत्तरप्रदेश में 15 अक्टूबर से सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स खुलेंगे। अनटॉक 5 के तहत खुलने वाले सिनेमा हाल, थियेटर और मल्टीप्लेक्स के संचालन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

सीएम योगी ने 50 फीसद दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा, थियेटर व मल्टीप्लेक्स को 15 अक्तूबर से खोलने का आदेश जारी किया। साथ ही प्रदेश सरकार इसकी गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। कंटेनमेंट जोन में इनको खोलने की अनुमति अभी नहीं है।

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंगलवार को अनलॉक 5।0 की गाइडलाइन जारी की है। जिसमें यह तय किया गया है कि गुरुवार से पचास फीसद दर्शक क्षमता के साथ सिनेमा हॉल तथा मल्टीप्लेक्स को संचालित किया जाएगा। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एडवाइजरी जारी की है। 15 अक्टूबर से सिनेमा थिएटर व मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है।

इसके तहत निर्धारित क्षमता के अधिकतम 50 प्रतिशत दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल तथा मल्टीप्लेक्स खोलने की अनुमति दी गई है। इसमें भी मंत्रालय की एडवाइजरी तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन करना अनिवार्य होगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों को यह निर्देश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : पुलिस के लिए क्यों चुनौती बने महिला अपराध के मामले

सामान्य क्षेत्र व प्रतीक्षा क्षेत्र के बाहर कम से कम छह फीट की शारीरिक दूरी के मानक का पालन किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा स्पर्श रहित सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक समय फेस कवर व मास्क का उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर उपयोग और खांसते, छींकते समय टिशू, रूमाल या कोहनी का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाएगा। सार्वजनिक स्थल पर थूकना प्रतिबंधित रहेगा। सभी लोगों द्वारा अपने स्वास्थ्य की स्व-निगरानी की जाएगी और किसी भी बीमारी के संबंध में जल्द से जल्द राज्य और जिला हेल्पलाइन पर सूचना दी जाएगी। आरोग्य सेतु एप के उपयोग के लिए सभी को सलाह दी जाएगी।

ऑडिटोरियम के प्रवेश बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजर और पंक्तिबद्घ प्रवेश और थियेटर से बाहर निकलने के लिए शारीरिक दूरी के मानक के अनुरूप गोलाकार चिंह की व्यवस्था की जाएगी। कोविड लक्षण रहित व्यक्तियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। एकल-स्क्रीन सिनेमा में दो शो और मल्टीप्लेक्स में विभिन्न स्क्रीन पर दो शो के बीच पर्याप्त समय का पर्याप्त अंतर रखा जाएगा। यथासंभव अग्रिम बुकिंग व ऑनलाइन बुकिंग ही की जाएगी। खिड़की से टिकट देने में भी कॉन्टेक्टलेंस, स्पर्शरहित लेन-देन का प्रयोग किया जाएगा। कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की सुविधा के लिए टिकटों की बुकिंग के समय संपर्क नंबर लिया जाएगा। शो समाप्त होने पर दर्शकों को एक साथ न छोड़कर शारीरिक दूरी के मानक का पालन करते हुए क्रमबद्घ तरीके से जाने की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव : BJP के UP की 6 सीटों पर प्रत्याशी घोषित, देवरिया पर फैसला क्यों नहीं ?

अलग-अलग शो में इंटरवल एक साथ न किए जाएं। इंटरवल के दौरान सामान्य क्षेत्रों, लॉबी एवं वाशरूम में अधिक भीड़ से बचने का प्रयास किया जाए। खाद्य और पेय क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में बिक्री काउंटर्स रखे जाएं। काउंटर्स पर शारीरिक दूरी के मानक का पालन किया जाए और यथासंभव ऑनलाइन लेन-देन किया जाए। हाल, ऑडिटोरियम के अंदर भोजन और पेय का वितरण नहीं किया जाएगा। केवल पैक्ड फूड और पेय पदार्थों की अनुमति होगी और अपशिष्ट का सुरक्षित डिस्पोजल किया जाएगा।

सिनेमाघर, थियेटर व मल्टीप्लेक्स एयर कंडीशंस होने की स्थिति में सीपीडब्ल्यू के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। जैसे तापमान सेटिंग 24-30 डिग्री सेल्शियस के मध्य, ह्यूमिडिटी 40-70 फीसदी के मध्य होना चाहिए और क्रॉस वेंटिलेशन होना जरूरी है।

सिनेमाघर, थियेटर व मल्टीप्लेक्स ऑडिटोरियम में हर शो, स्क्रीनिंग के बाद पर्याप्त सफाई की जाएगी। पूरे परिसर का बार-बार सैनेटाइज किया जाएगा और ऐसे बिंदु जो मानव संपर्क में बार-बार आते हैं जैसे दरवाजे, हैंडिल, रेलिंग आदि का समय पर सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया जाएगा। लिफ्ट में सीमित लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : नौकरशाही : यह तो गजब हो रहा है!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com