न्यूज़ डेस्क
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मानवता को शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेज के बाहर खड़े महिला की मौत से दुखी परिवार को वहां के गार्ड ने डंडे लेकर गुंडों की तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान महिला हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगती रही लेकिन गार्ड तभी नहीं रुके। गार्डों का इस तरह का बर्ताव देखकर इलाज के लिए आए अन्य मरीज और उनके तीमारदार सहम गए।
जानकारी के अनुसार बेलीपार के कनइल निवासी सतीश शुक्ला की 40 वर्षीय पत्नी अंशु शुक्ला को मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। करीब छह महीने से बीमार चल रही अंशु को इलाज के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। स्थिति ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया था। इस बीच मरीज़ को स्ट्रेचर पर परिजन बाहर ला ही रहे थे की उसकी मौत हो गई।
ट्रामा सेंटर में ड्यूटी कर रहे ईएमओ ने जांच के बाद मौत की पुष्टि कर दी, लेकिन परिजनों को संतुष्टि न होने की वजह से मरीज को मेडिसिन इमरजेंसी लेकर गये जहां भी डॉक्टरों ने मृत बता दिया है इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गए। उनका आरोप था कि बार-बार आक्सीजन लगाने की बात कहने पर भी डाक्टरों ने ऐसा नहीं किया।
इस बीच परिजन अपनी बात कहकर शव को लेकर बाहर निकल ही रहे थे की तभी गार्डों की हरकत ने माहौल खराब कर दिया। मरीज के पैजन की इमरजेंसी के बाहर खड़ी स्कार्पियो की गार्ड ने हवा निकाल दी। मरीज की मौत से दुखी परिजनों ने इसका विरोध किया तो मारपीट शुरू हो गई। सूचना पाकर बाकि गार्ड भी इकट्ठा हो गए और परिजनों पर टूट पड़े।
मां की मौत से दुखी बेटा गौरव रो रहा था, मृतका की बहन भी गार्डों के सामने हाथ जोड़कर रहम की गुहार लगाती रही, लेकिन गार्डों ने किसी की एक भी न सुनी और परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
तभी गार्डों की इस हरकत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाकर बुझाकर मामला शांत कराया। वहीं चौकी इंचार्ज का कहना है कि घटना के बाद गार्डों की तरफ से तहरीर दे दी गई है।लेकिन मृतका के परिजनों ने बाद में तहरीर देने की बात कही है।
वहीं, मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डा. गणेश कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। परिजन द्वारा बताई जा रही इलाज में लापरवाही की बात निराधार है। जहां तक विवाद की बात है तो गार्ड ने ट्रामा सेंटर के सामने से गाड़ी हटवाने के लिए कहा जो तीमारदारों को नागवार लगी। मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा, कड़ी कार्रवाई होगी।