Sunday - 27 October 2024 - 12:05 AM

जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने हार्ड हिटलर को 6 विकेट से दी मात

लखनऊ। अब्दुल रहमान (3 विकेट, नाबाद 69 रन) के आलराउंड खेल से जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने द्वितीय श्री बलदेव मेहता स्मारक टी-20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हार्ड हिटलर को 6 विकेट से हराया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर हार्ड हिटलर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया।

प्रफुल्ल सिंह (52 रन, 21 गेंद, 4 चौके, 5 छक्के) ने आतिशी अर्धशतक जड़ा। प्रशांत मिश्रा ने 23, जोगेश सैनी ने 18 व अतुल रंजन ने 17 रन जोड़े।

जीटीबी कानपुर लीजेंड्स से अब्दुल रहमान ने 3 व धर्मेंद्र यादव ने 2 विकेट चटकाए। अनिल गुप्ता, अनिवेश सिंह व सत्येंद्र को 1-1 विकेट मिले। जवाब में जीटीबी कानपुर लीजेंड्स ने 13.1 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया।

चेतन (10) व कामरान अली (22) ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। अब्दुल रहमान ने 31 गेंदों पर 4 चौके व 7 छक्के से नाबाद 69 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई।

उनका साथ देते हुए लवीश श्रीवास्तव ने नाबाद 28 रन जोड़े। हार्ड हिटलर से मिर्जा सब्तैन ने 2 जबकि अविनेश ने 1 विकेट चटकाए। मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान को चुना गया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com