जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ की मशहूर बाजपेई पूड़ी भंडार पर शुक्रवार को GST विभाग द्वारा अचानक छापा मारा गया। हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित इस फेमस दुकान पर चार सदस्यीय GST जांच टीम ने पहुंचकर पूरी कार्रवाई अंजाम दी। टीम ने दुकान को सील करते हुए वहां मौजूद बिलिंग मशीन समेत कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।
मशहूर बाजपेई पूड़ी भंडार पर GST का छापा
मशहूर बाजपेई पूड़ी भंडार लखनऊ स्थित हजरतगंज शाप पर छापा मारा गया है, यह कार्रवाई शुक्रवार को हुई है। GST टीम ने पिछले पांच साल का हिसाब-किताब देखा है जिसमें भारी गड़बड़ी पाई गई। बिक्री के मुकाबले बहुत कम GST का भुगतान किया गया है। साथ ही, टीम ने बिलिंग मशीन और अन्य दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। मौके पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि कोई अराजकता न फैल सके।
मशहूर बाजपेई पूड़ी भंडार जांच के संकेत
पिछले पांच साल के लेन-देन के रिकॉर्ड में भारी अनियमितताएं सामने आई हैं। टीम का मानना है कि बिक्री के मुकाबले GST का भुगतान अत्यंत कम किया गया है। इस मामले में दुकान के मालिक से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
वर्तमान में जांच दल द्वारा रिकॉर्ड और ट्रांजैक्शन्स की बारीकी से समीक्षा की जा रही है। सभी दस्तावेज जब्त कर लेने के बाद, अगली कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का बड़ा हमला: मोदी सरकार पर लगाया ये नकल करने का आरोप
असर और आसपास का माहौल
इस छापे से हजरतगंज इलाके में हलचल मच गई है। बाजपेई पूड़ी भंडार लखनऊ की सबसे चर्चित और भीड़-भाड़ वाली दुकानों में से एक मानी जाती है। इस मामले से क्षेत्रीय व्यापारिक वातावरण पर भी प्रश्नचिह्न लग गया है तथा लोगों में टैक्स अनियमितताओं को लेकर चिंता बढ़ गई है।