Tuesday - 29 October 2024 - 8:46 AM

वैक्सीन पर नहीं घटा GST, कोरोना से जुड़े कई दवा-उपकरणों पर राहत

जुबिली न्यूज डेस्क

शनिवार को जीएसटी काउंसिल की 44वीं बैठक को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया। बैठक में ब्लैक फंगस की दवाओं और कोविड-19 से संबंधित जरूरी सामान लगने वाले टैक्स में कटौती का फैसला किया गया।

कोरोना से जुड़ी राहत सामग्री पर मंत्री समूह की सिफारिशों को आज जीएसटी काउंसिल ने स्वीकार कर लिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली जीएसटी काउंसिल ने ब्लैक फंगस की दवा को टैक्स फ्री करने को मंजूरी दी तो वहीं कोरोना से जुड़ी कई अन्य चीजों पर कर की दर को कम कर दिया।

प्रेस को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि एम्बुलेंस पर जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है। जीएसटी काउंसिल ने रेमडेसिविर पर भी कर की दर को 12 से घटाकर पांच प्रतिशत करने की सहमति दी। वहीं, टोसिलिमैब, एम्फोटेरिसिन पर कोई कर नहीं लगेगा।

यह भी पढ़ें : क्या मोदी के सितारे गर्दिश में है?

यह भी पढ़ें :  कोरोना वैक्सीन कब तक देगी बीमारी से सुरक्षा?

उन्होंने कहा, ‘जीएसटी परिषद ने मेडिकल ग्रेड आक्सीजन, बीआईपीएपी मशीनों, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर, वेंटिलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर पर कर की दर 12 से घटाकर पांच प्रतिशत की गई।’ यह छूट अभी 30 सितंबर तक जारी रहेगी। कोविड-19 के टीके पर कर की दर को पांच प्रतिशत पर कायम रखा गया है।

ऑक्सीजन से लेकर टेस्टिंग किट तक सस्ती

जीएसटी काउंसिल ने कोरोना से जुड़ी अन्य राहत सामग्रियों पर भी कर की दर कम की है। मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, बाइपैप मशीन, हाई फ्लो नेसल कैनुला (॥स्नहृष्ट) और कोविड टेस्टिंग किट अब सस्ती हो जाएंगी. काउंसिल ने इन पर टैक्स की दर 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस से हो रही बैठक

देश में अभी भी कोरोना के असर को देखते हुए जीएसटी काउंसिल की ये 44वीं बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हो रही है। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के अधिकारी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें :  बिहार में क्या नीतीश सरकार को कोई खतरा है

यह भी पढ़ें : कयासों का रंगमंच और यूपी का हाई वोल्टेज ड्रामा !

यह भी पढ़ें : अस्पताल से छुट्टी मिलने के वक्त कुछ यूं नजर आये दिलीप कुमार 

इसके अलावा राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री, केन्द्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हैं। बैठक में कोरोना राहत सामग्री पर टैक्स छूट के लिए बनाए गए मंत्री समूह की रिपोर्ट पर विचार किया जाना है।

कोरोना राहत सामग्री पर कर राहत

इससे पहले मई में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में एक मंत्री समूह का गठन किया गया था। इसे कोविड से जुड़ी राहत सामग्री पर किस दर से जीएसटी वसूला जाए, इसके लिए सिफारिशें देने को कहा गया था।

मेघालय के उप-मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की अध्यक्षता में बने इस मंत्री समूह ने अपनी सिफारिशें 8 जून को ही सरकार को सौंप दी थी। अब मंत्री समूह की इसी रिपोर्ट पर निर्णय किया जाना है।

मंत्री समूह ने मेडिकल ऑक्सीजन, पल्स आक्सीमीटर, हैंड सैनेटाइजर्स और वेंटलेंटर्स जैसी कोरोना राहत सामग्री पर जीएसटी छूट देने को लेकर विचार किया था। वहीं आठ सदस्यों वाले इस समूह में कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोरोना वैक्सीन, दवा, टेस्टिंग किट इत्यादि पर भी कर की दर कम करने के लिए कहा था।

यह भी पढ़ें :  …तो अब एनसीपी के लिए काम करेंगे प्रशांत किशोर?

यह भी पढ़ें :  सोनू सूद की बड़ी पहल, अब ”संभवम” से करेंगे इनकी मदद

यह भी पढ़ें :  अब मुकुल रॉय को नहीं है कोई खतरा, सिक्योरिटी हटाने के लिए लिखा पत्र

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com