न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह तीन महीने के बाद नवंबर में पुन: एक लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार किया। नवंबर में जीएसटी संग्रह एक साल पहले इसी माह की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 1.03 लाख करोड़ रुपये रहा।
आपको बता दे कि इससे पहले अक्टूबर में जीएसटी संग्रह 95,380 करोड़ रुपये था। पिछले साल नवंबर में 97,637 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी।
ये भी पढ़े: फर्जी शिक्षकों पर चला योगी सरकार का चाबुक
एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस बार नवंबर में केंद्रीय जीएसटी से वसूली 19,592 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी से 27,144 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी से 49,028 करोड़ रुपये और जीएसटी उपकर से वसूली 7,727 करोड़ रुपये रही।
ये भी पढ़े: बेटे की शादी में कर दी नोटों की बारिश, उड़ा दिए 90 लाख रुपये
Gross GST Revenue collection for November, 2019 is Rs 1,03,492 crore. CGST collection is Rs 19,592 crore, SGST is Rs 27,144 crore, IGST is Rs 49,028 crore (including Rs 20,948 crore collected on imports) and Cess is Rs 7,727 crore (including Rs 869 crore collected on imports). pic.twitter.com/LOmkQbW6gU
— ANI (@ANI) December 1, 2019
एकीकृत जीएसटी में से 20,948 करोड़ रुपये आयात से वसूल हुए। इसी तरह उपकर की वसूली में 869 करोड़ रुपये आयातित माल पर उपकर से प्राप्त हुए।इससे पहले सितंबर और अक्टूबर महीने में जीएसटी संग्रह में सालाना आधार पर गिरावट आयी थी।
बयान में कहा गया कि नवंबर में घरेलू लेन- देन पर जीएसटी संग्रह में 12% की वृद्धि दर्ज की गयी। यह इस साल जीएसटी राजस्व में सबसे अच्छी मासिक वृद्धि है।