Sunday - 27 October 2024 - 10:13 PM

अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1.13 लाख करोड़ पहुंचा

न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। वित्तीय वर्ष 2019- 20 के अप्रैल माह में वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 1.13 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। गत वर्ष की समान अवधि में यह 1.06 लाख करोड़ रुपये रहा था। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जीएसटी संग्रह से जुड़े आंकड़े जारी किए।

वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2019 में कुल जीएसटी संग्रह 1,13,865 करोड़ रुपये रहा, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी संग्रह 21,163 करोड़ रुपये, राज्य सरकार द्वारा जीएसटी संग्रह 28,801 करोड़ रुपये, इंटिग्रेटेड जीएसटी 54,733 करोड़ रुपये और सेस 9,168 करोड़ रुपये रहा।

अप्रैल महीने में हुआ जीएसटी संग्रह जीएसटी के आगाज के बाद मिला सबसे ज्यादा टैक्स है और इससे अप्रैल, 2018 की तुलना में 10.05 प्रतिशत ग्रोथ जाहिर होती है, जब संग्रह 1,03,459 करोड़ रुपये रहा था।

अप्रैल, 2019 में रेगुलर और प्रोविजनल सेटलमेंट के बाद केंद्र और राज्य सरकार को मिला कुल रेवेन्यू सीजीएसटी के लिए 47,533 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के लिए 50,776 करोड़ रुपये रहा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com