जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. शुक्रवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का प्रबंधन संभालने वाली इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी पर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और एडवोकेट डॉ. नूतन ठाकुर ने सवाल उठाये हैं. इन्होंने आरोप लगाया गई कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के प्रबंधन के इवेंट मैनेजमेंट के लिए टेंडर की जो शर्तें बनाई गई हैं वह एक ख़ास कम्पनी को फायदा पहुंचाने वाली नज़र आती हैं.
अमिताभ और नूतन ठाकुर ने कहा है कि टेंडर की जो शर्तें हैं उसमें बिंदु संख्या चार में यह शर्त रखी गई है कि इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी ने सात साल में तीन करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के दो इवेंट कराये हों. इसमें भी एक इवेंट ऐसा होना चाहिए जिसमें प्रधानमंत्री ने शिरकत की हो. बिंदु संख्या पांच में यह शर्त है कि इवेंट मैनेजमेंट कम्पनी के पास कम से कम 50 कर्मचारी हों. यह शर्त भी यह बताती है कि टेंडर की शर्त किसी ख़ास कम्पनी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बनाई गई हैं.
अमिताभ व नूतन ठाकुर ने कहा है कि इस मामले में अपर मुख्य सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास विभाग अरविन्द कुमार की भूमिका की जाँच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि क्योंकि पिछली बार तथा इस बार चयनित कम्पनी में उनके एक नजदीकी व्यक्ति के कार्यरत होने की बात की जानकारी सामने आई है.
यह भी पढ़ें : यूपी में तरक्की का नया इतिहास लिखेगी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी
यह भी पढ़ें : इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से यूपी को क्या देने जा रहे हैं सीएम योगी
यह भी पढ़ें : कामकाजी महिलाओं के लिए योगी सरकार ने लिया शानदार फैसला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल