स्पेशल डेस्क
न्यूयॉर्क। विश्व के पूर्व नम्बर एक खिलाड़ी और तीसरी वरियता प्राप्त रोजर फेडरर को यूएस ओपन में उलटफेर का शिकार होना पड़ा। उन्हें बुधवार को ग्रिगोर दिमित्रोव ने क्वार्टर फाइनल में 6-3, 4-6, 6-3, 4-6, 2-6 पराजित कर बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
Semifinal bound ➡️
Grigor Dimitrov scores his first ever win over Roger Federer, defeating the five-time champion 3-6, 6-4, 3-6, 6-4, 6-2.@GrigorDimitrov | #USOpen pic.twitter.com/HAzYVIahdE
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2019
इस हार के साथ ही रोजर फेडरर अपने 46वें ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पहुंचने से रह गए है। वहीं एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव ने तीन बार के चैंपियन स्टेन वावरिंका को 7-6 (8/6), 6-3, 3-6, 6-1धूल चटाकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Semifinal feels ☺@GrigorDimitrov | #USOpen pic.twitter.com/rIYfHGF98j
— US Open Tennis (@usopen) September 4, 2019
सेमीफाइनल में मेदवेदेव की टक्कर 78वें नंबर के बुल्गारियाई खिलाड़ी दिमित्रोव से होगा।