जुबिली न्यूज डेस्क
नए कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन के पक्ष में पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा किया गया टूलकिट मामला बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल इस मामले में एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया था। अब इस मामले में नए नए खुलासे हो रहे हैं।
दिल्ली पुलिस का दावा है कि ग्रेटा थनबर्ग द्वारा भारत विरोधी योजना वाली टूलकिट साझा करते हुए ट्वीट किया था। इसके बाद दिशा काफी डर गई और उन्होंने ही ग्रेटा को वो ट्वीट डिलीट करने को कहा था, क्योंकि इस ट्वीट में उनका नाम भी था।
पुलिस ने दावा किया कि इस घटना के बाद ही दिशा किसी वकील से मिलना चाहती थी। वो इस बात को लेकर डर गई थी कि पुलिस यूएपीए कानून के तहत उन पर कार्रवाई करेगी। बता दें कि दिशा 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया था। उनपर ये आरोप है कि उन्होंने किसानों से जुड़ी टूलकिट को एडिट किया, उसमें कुछ चीज़ें जोड़ी और उसको आगे भेजा था।
चैट के दौरान दोनों के बीच हुई बातचीत
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दिशा ने सोशल मीडिया पर चैट करते हुए लिखा कि, ‘ठीक है, क्या ऐसा हो सकता है कि आप टूलकिट को पूरी तरह ट्वीट न करें।क्या हम थोड़ी देर रुक सकते हैं। मैं वकीलों से बात करने वाली हूं। सॉरी लेकिन उस पर हमारे नाम हैं और हमारे खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई हो सकती है।’
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि ‘इस मामले में दिशा के साथ मुंबई की एक वकील और बीड का एक इंजीनियर भी शामिल हैं। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गये हैं। फ़िलहाल वकील निकिता जैकब और इंजीनियर शांतनु मुलुक दोनों फरार हैं।
देश की छवि खराब करने का प्लान
इसके अलावा पुलिस ने इस बात का भी दावा किया है कि हिंसा से 15 दिन पहले यानी 11 जनवरी को इन दोनों ने खालिस्तान समर्थक समूह पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन (पीएफजे) द्वारा ऑनलाइन जूम ऐप के तहत एक मीटिंग की थी। इसके अनुसार दिशा रवि के साथ निकिता और शांतनु ने किसानों के आंदोलन के संबंधित ‘टूलकिट’ बनाई थी और भारत की छवि को खराब करने का प्लान को तैयार किया गया।
क्या है टूलकिट?
गौरतलब है कि आमतौर पर टूलकिट एक तरह की गाइडलाइन होती है। इस टूलकिट के जरिये ये पता चलता है कि किसी काम को कैसे किया जाए। थनबर्ग ने इस टूलकिट के जरिए लोगों को ये बताने की कोशिश की थी कि आखिर आंदोलन को समर्थन देने के लिए क्या कुछ और कैसे करना है। हालांकि बाद में उन्होंने इस टूलकिट को ट्विटर पर से डिलीट कर दिया।