जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. बाराबंकी से शुरू हुई कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा आज लखनऊ पहुंची. अमौसी हवाई अड्डे के पास चिल्लावां बाज़ार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद यह यात्रा उन्नाव की तरफ बढ़ गई. बंथरा बाज़ार में प्रतिज्ञा यात्रा के स्वागत के बाद जनसभा का आयोजन भी किया गया.
जनसभा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि महंगाई और गरीबी से आम आदमी कराहने लगा है. जिस समय कहीं कोई आशा की किरण नज़र नहीं आ रही है उस समय में प्रियंका गांधी ने आम लोगों खासकर महिलाओं में उम्मीद जगाई है.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रियंका गांधी की हर घोषणा को पूरा किया जायेगा. इंटर पास करने वाली लड़कियों को स्मार्ट फोन और ग्रेजुएशन में लड़कियों को स्कूटी दी जायेगी. सरकारी अस्पतालों में हर मर्ज़ का मुफ्त इलाज होगा और नगर निगम के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा.
लखनऊ जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद ने बताया कि कांग्रेस की इस प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर न सिर्फ कांग्रेसियों में बल्कि कमज़ोर वर्ग के लोगों में गज़ब का उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि चिल्लावां से लेकर बंथरा तक लोगों ने जिस तरह से प्रतिज्ञा यात्रा के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाए उससे लगता है कि चुनाव का गणित बदलना शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें : देश और समाज के निर्माण में क्षत्रियों की बड़ी भूमिका है
यह भी पढ़ें : वैक्सीन की दूसरी खुराक में पिछड़ गया यूपी तो योगी सरकार ने बनाई यह नीति
यह भी पढ़ें : बुद्ध पर ज्ञान तो ठीक,समर्पण भाव भी दिखना चाहिए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह प्रतिज्ञा यात्रा उन्नाव और कानपुर होते हुए झांसी तक पहुंचेगी. प्रतिज्ञा यात्रा का स्वागत करने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद, पीसीसी सदस्य लुकमान सिद्दीकी, संजय सिंह, शब्बीर हाशमी, श्याम सिंह, शकील अहमद, अनिल सिंह और बलदेव राठी मुख्य रूप से शामिल हैं.