जुबिली स्पेशल डेस्क
एमपी वर्मा फाउंडेशन के तत्वावधान में होने वाले एमपी वर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण 12 अप्रैल यानी शुक्रवार को उनकी पुण्यतिथि पर स्थानीय होटल मौर्या में किया गया।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सह प्रथम एशिया कप 84 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुरेंद्र खन्ना मुख्य अतिथि के रूप में, दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने वाले पूर्व जूनियर क्रिकेटर अभिनव चतुर्वेदी विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा पटना उच्च न्यायालय अधिवक्ता अभिनव श्रीवास्तव गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में ट्रॉफी का अनावरण किया।
टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता एमपी वर्मा फाउंडेशन के सचिव आदित्य वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को आयोजित करने के लिए जिला प्रशासन से सहमति ले कर जल्द ही कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।
प्रतियोगिता में बिहार की 2 टीम के अलावा, कल्याणी (बंगाल), झारखंड और उत्तर प्रदेश से एक-एक टीम हिस्सा लेगी। वहीं फाइनल मैच के मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ध्यानचंद होंगे। स्व। एमपी वर्मा इस के पिता थे।
स्व.एमपी वर्मा को क्रिकेट, हॉकी समेत अन्य खेलों से बहुत प्यार था। वह न केवल मैचों को देखते थे बल्कि इन खेलों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अपना हाथ आगे बढ़ाया।
एमपी वर्मा फाउंडेशन के अंतर्गत खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विभिन्न अवसरों पर भारतीय टीम के कप्तान दिलीप वेंगसरकर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुरेन्द्र अमरनाथ, स्व० राजेन्द्र पाल, स्व० रमेश सक्सेना, स्व० रणधीर सिंह, श्री संत, ज्ञानेन्द्र पांडे, महिला खिलाड़ी रीमा मल्होत्रा तथा बिहार क्रिकेट खिलाड़ियों के आदर्श इस टूर्नामेंट के ब्राण्ड एम्बेसडर सुरेंद्र खन्ना जी जिनका आशीर्वाद इस प्रतियोगिता के माध्यम से बिहार के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिल रहा हैं। इस प्रतियोगिता में खेल चुके अनेक खिलाडी आज अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।