जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अयोध्या में भगवान राम के मन्दिर की नींव भरने के काम में तेज़ी लाई गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि राम मन्दिर का निर्माण कार्य वर्ष 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा.
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने बताया कि राम मन्दिर के प्लिंथ में मिर्ज़ापुर और गर्भगृह में वंशीपहाड़पुर के पत्थर का इस्तेमाल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नींव की छह लेयर का काम पूरा हो चुका है.
यह भी पढ़ें : रायपुर के हर मकान के पास होगा अपना यूनिक आईडी नम्बर
यह भी पढ़ें : हनीप्रीत और राम रहीम आखिर विश्वास गुप्ता को क्यों मरवाना चाहते हैं
यह भी पढ़ें : इस यूनीवर्सिटी में विद्यार्थी कंचे और गिल्ली डंडा खेलते दिखें तो ताज्जुब न करियेगा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
उन्होंने बताया कि श्रीराम मन्दिर निर्माण समिति की बैठक अयोध्या में 13 और 14 जून को होनी है. इस बैठक में मन्दिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जानी है. समिति ने मन्दिर निर्माण के पूर्ण होने का लक्ष्य 2024 निर्धारित किया है.