लखनऊ। मैन ऑफ द मैच एमएस यादव (61 गेंदों पर 87 रन, 11 चौके व 03 छक्के) और शुभंकर शांडिल्य (51 गेंदों पर 75 रन, 05 चौके व 04 छक्के) की तूफानी पारी के बदौलत गोयल क्रिकेट अकादमी ने वी-प्रो स्पोर्ट्स चैंपियंस कप- अंडर-19 सेमीफाइनल मुकाबले में अन्नपूर्णा अकादमी को 111 रन के बड़े अंतर से पराजित कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।
लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड (बी) पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में गोयल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन का मजबूत स्कोर बनाया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अन्नपूर्णा अकादमी 27.4 ओवर में 152 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इससे पूर्व अन्नपूर्णा अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गोयल क्रिकेट अकादमी के सलामी बल्लेबाज वैभव कुशवाहा ने 27 गेंदों पर चार चौके एवं एक छक्के की मदद से शानदार 27 रन बनाए और एमएस यादव के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 75 रन की मजबूत साझेदारी कर डाली। उनके आउट होने के बाद अजय कुमार (18) ने एमएस यादव के साथ मिलकर तेजी से रन बनाना जारी रखा और दूसरे विकेट के लिए 49 रन की अहम साझेदारी कर डाली। उनके आउट होने के बाद एमएस यादव और शुभंकर शांडिल्य ने तीसरे विकेट के लिए 69 रन की मजबूत साझेदारी कर स्कोर को 193 तक पहुंचाया।
एमएस यादव ने आउट होने से पहले से 61 गेंदों पर 11 चौके व तीन जोरदार छक्के की मदद से 87 रन की तूफानी पारी खेली जबकि शुभंकर शांडिल्य ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचा डाला।
इस तरह से गोयल क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाकर विपक्षी टीम पर अतिरिक्त दबाव बना डाला। शुभंकर शांडिल्य ने 51 गेंदों पर पांच चौके व चार छक्के की मदद से शानदार 75 रन की अहम पारी खेली। अन्नपूर्णा अकादमी की तरफ से कफील अहमद खान ने दो विकेट चटकाये जबकि अतुल व अभिषेक ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अन्नपूर्णा अकादमी की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसके चोटी के तीन बल्लेबाज सिर्फ 27 रन के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद मध्यक्रम बल्लेबाज उत्कर्ष पांडेय ने सबसे ज्यादा 55 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान सचिन ने 23 रन और अभिषेक ने 22 का योगदान दिया।
अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। गोयल क्रिकेट अकादमी की तरफ से अपूर्व विक्रम सिंह ने तीन विकेट चटकाये जबकि करण ने दो सफलता हासिल की। उनके अलावा वैभव, रचित, एमएस यादव और शुभंकर शांडिल्य ने क्रमश: एक-एक विकेट चटकाये। शानदार बल्लेबाजी के लिए एमएस यादव को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।