जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। शुभंकर शांडिल्य (56) की शानदार पारी और सौरभ यादव व अपूर्व विक्रम सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत गोयल क्रिकेट अकादमी ने वी-प्रो स्पोर्ट्स चैंपियंस कप अंडर-19 के फाइनल में ब्लेज़ विलो-जीएसएनजे को 17 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
लॉर्ड्स बालाजी क्रिकेट ग्राउंड ए पर खेले गए इस खिताबी मुकाबले में गोयल क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवरों में 8 विकेट पर 212 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए शुभंकर शांडिल्य (56) और सम्यक त्रिवेदी (37) ने अहम पारियां खेलीं। इनके अलावा शिवम यादव (24), अनिमेष (18), रचित शुक्ला (18), विभव कुशवाह (16) और मोहम्मद हाशिम (14) ने भी उपयोगी योगदान दिया।
ब्लेज़ विलो-जीएसएनजे की तरफ से तौफीक अली, महेंद्र प्रताप शुक्ला और आर्यमांश पांडे ने दो-दो विकेट लिए।
तुषार की शानदार पारी, लेकिन टीम को नहीं दिला सके जीत
213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लेज़ विलो-जीएसएनजे की शुरुआत खराब रही, जब 16 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। हालांकि, सलामी बल्लेबाज तुषार ने 66 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 89 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। उनके अलावा वैभव ने 18 रन का योगदान दिया।
गोयल क्रिकेट अकादमी की ओर से सौरभ यादव और अपूर्व विक्रम सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए। शानदार गेंदबाजी के लिए अपूर्व विक्रम सिंह को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।