स्पेशल डेस्क
80 के दशक के मशहूर टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपने करियर को लेकर बेहद अजीब खुलासा किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया है।
यह भी पढ़ें : योगी के इस बयान से फिर उठेगा सियासी तूफान
रामायण के अरुण गोविल ने भगवान का राम का किरदार निभाया था। लोगों ने उनको इस किरदार में बेहद पसंद किया था।
इतना ही नहीं लोगों के दिलों में आज भी उनकी छवि भगवान राम की तरह बनी हुई है। उन्होंने हाल में एक बातचीत में कहा कि उनका करियर का आगे इसलिए नहीं बढ़ सका क्योंकि मैं राम था और प्रोड्यूसर मुझे किसी अन्य भूमिका में फिट नहीं मानते थे।
यह भी पढ़ें : #Budget2020 : कहां है नौकरी, रोजगार और इन्वेस्टमेंट ?
इस वजह से मुझे काम मिलना ही बंद हो गया था। उन्होंने कहा कि मैंने अपने करियर की शुरुआत हीरो के तौर पर की थी। लेकिन जब रामायण के बाद वापस फिल्में करने गया तो प्रोड्यूसर कहते थे कि राम के रूप में तुम्हारी छवि बन गई है।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में भारी गिरावट, 1000 अंक लुढ़का सेंसेक्स
इसे तोड़ पाना बहुत मुश्किल है। फिल्मों में तुम अब फिट नहीं बैठोगे, इसलिए तुम्हें कोई और रोल नहीं दे सकते। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना डाली लेकिन अगर कोई रोल मिलता है तो अरुण एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर सकते हैं।
अरुण कहते हैं कि रामायण शो को 31 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी मुझे लोग राम के रुप में ही याद रखें हुए हैं। कुल मिलाकर अरुण अच्छे रोल की तलाश में हैं ताकि वो दोबारा फिल्मों में लौट सके।