जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी को छोड़कर सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण के लिए दोषी हैं।
ट्विटर पर मायावती ने लिखा है- बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुंडों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी। किंतु इनकी जुमलेबाजी जारी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : वर्धा में सड़क हादसे में 7 मेडिकल स्टूडेंट की मौत
यह भी पढ़ें : चीनी टेनिस खिलाड़ी शुआई के समर्थन वाली टी-शर्ट पर लगा बैन हटा
यह भी पढ़ें : इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, फेफड़ों को कर रहा संक्रमित
बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजीे जारी।
— Mayawati (@Mayawati) January 25, 2022
एक दिन पहले भी बसपा सुप्रीमो ने ट्विटर पर बसपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई थी। उन्होंने मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था- भय, भ्रष्टाचार, भेदभाव व जान-माल-मजहब की असुरक्षा अर्थात् यूपी की बदतर कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी व लाखों पलायन आदि विशाल आबादी वाले इस राज्य की सबसे बड़ी समस्याएं हैं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं एवं लोगों में कुंठा पैदा कर रही हैं तथा समाज व प्रदेश पिछड़ रहा है, अति-दु:खद।
यह भी पढ़ें : …तो अभी और बढ़ेगा ठंड का कहर
यह भी पढ़ें : योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह क्या घरेलू हिंसा की शिकार हैं?
यह भी पढ़ें : मुलायम के नक्शे-कदम पर अखिलेश
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। वहीं जहां बाकी राजनीतिक दलों के नेता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं वहीं बसपा सुप्रीमो अभी दूरी बनाए हुए हैं।