जुबिली स्पेशल डेस्क
अभी हाल में भारत सरकार ने चाइनीज ऐप्स पर बड़ा एक्शन लिया था और टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया था। इसके बाद सरकार ने मंगलवार को एक और बड़ा कदम उठाते हुए 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन करने का फैसला किया है।
इसके साथ ही स्नैक वीडियो पर बैन लगा दिया गया है। जरूरी बात यह है कि टिक-टॉक के बाद स्नैक वीडियो का चलन एकाएक बढ़ गया था लेकिन मंगलवार को भारत सरकार ने 43 और मोबाइल ऐप्स को बैन कर दिया है।
सरकार ने आईटी ऐक्ट की धारा 69 के तहत इन ऐप्स को भारत में यूजर्स के डेटा तक पहुंच को ब्लॉक कर दिया है। बता दें कि स्नैक वीडियो को टिकटॉक के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन सरकार ने इसपर रोक लगा दी है।
जानकारी के मुताबिक ये भी चाइनीज ऐप है। सरकार ने 43 मोबाइल ऐप्स के खिलाफ कार्रवाई की है। सरकार ने इसके पीछे तर्क दिय है कि कि उसे ऐसे इनपुट मिले थे कि ये भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर के प्रति पूर्वाग्रह वाली गतिविधियों में शामिल थे।
सरकार ने इससे पहले 2 सितंबर को भी सरकार ने पबजी समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया था। इससे पहले जुलाई के आखिर में 47 और ऐप्स पर बैन लगा दिया गया था।