जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मौजूदा दौर में सोशल मीडिया से हर कोई जुड़ा रहता है। दरअसल सोशल मीडिया के सहारे आपको बेहद कम समय सभी सूचनाए मिल जाती है। हालांकि ये जरूरी नहीं है सोशल मीडिया पर चलने वाली हर खबर सच हो।
अक्सर कई लोग ऐसे होते हैं जो सोशल मीडिया पर गलत जानकारी देकर लोगों को गुमराह करते हैं। ऐसे ही मामला एक बार फिर सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें कहा गया है कि अगले सात दिन भारत बंद रहेगा।
पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक में भारत को अगले 7 दिनों तक बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल एक फोटो को सोशल मीडिय पर डाला गया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने अगले 7 दिन भारत बंद करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : बिहार में भगवत गीता को लेकर खिंची तलवारें
यह भी पढ़ें : कानपुर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर भिड़े ACP के गनर और ड्राइवर, जमकर मारपीट
यह भी पढ़ें : बुधवार को उत्तराखंड के सीएम पद की लेंगे शपथ पुष्कर सिंह धामी
इसके बाद लोग परेशान है और सोच पड़ गए है क्या सच में अगले सात दिन भारत बंद रहेगा। पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया है और ट्वीट कर इस मैसेज की सच्चाई बतायी है।
PIB ने किया ट्वीट : PIB ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया है।
एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया है#PIBFactCheck
▶️ यह दावा फर्जी है
▶️ केंद्र सरकार द्वारा भारत बंद का फैसला नहीं लिया गया है
जुड़ें हमारे #telegram चैनल से
🔗https://t.co/zxufu1aRNO pic.twitter.com/g390CVhdoo— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 21, 2022
पीआईबी ने साफ कर दिया है कि भारत बंद करने वाला मैसेज पूरी तरह से फर्जी और गलत है। मोदी सरकार ने इस तरह का कोई फैसला नहीं किया है।
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है। इतना ही नहीं इस तरह के कोई मैसेज को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। इस तरह के मैसेज से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।