जुबिली न्यूज़ डेस्क
केंद्र की मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति का ऐलान कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि नई शिक्षा नीति नए भारत की नींव रखेगी। लेकिन इसी बीच बीजेपी शासित मध्यप्रदेश से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर कोई भी अभिभावक चिंता में पड़ सकता है।
दरअसल एक वेबसाइट में प्रकाशित खबर के मुताबिक, शिवराज सरकार करीब 13 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने तैयारी में हैं।
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य शिक्षा केंद्र ने एक आदेश जारी कर जिले के अधिकारियों से कहा कि उन स्कूलों की समीक्षा की जाए जहां छात्रों की संख्या 0 से 20 है। ऐसे स्कूलों को समीप के स्कूलों में मर्ज कर शिक्षकों की सेवाएं कार्यालय या फिर अन्य स्कूलों में ली जाएं।
बता दें कि प्रदेश के कई जनपद में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं जहां छात्र संख्या शून्य है। इसके अलावा 20 से कम छात्र संख्या वाले स्कूल भी बड़ी संख्या में हैं। इन्हें ही बंद करने की सरकार की योजना है। राज्य शिक्षा केंद्र की सूची के मुताबिक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के जिलों में सबसे ज्यादा स्कूल बंद होंगे।
राज्य शिक्षा केंद्र के कमिश्नर का कहना है कि, जिन स्कूलों में छात्र ही नहीं वहां शिक्षकों की जरूरत नहीं है ऐसे स्कूलों को समीप के किसी स्कूल में मर्ज किया जाएगा। शिक्षकों भी दूसरों स्कूलों में मर्ज किया जाएगा। फिलहाल इसकी समीक्षा की जा रही है। जिलों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : सोनू सूद ने अब उठाया एक लाख नौकरियों का बीड़ा
यह भी पढ़ें : तो क्या कोरोना को मात देगी ये टैबलेट