न्यूज़ डेस्क।
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, दिल्ली के एक सरकारी स्कूल को अब केंद्र सरकार चलाएगी।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली सरकार का प्रेजीडेंट एस्टेट स्थित सरकारी स्कूल को केंद्र सरकार अब केंद्रीय विद्यालय के रूप में चलाएगी। आज दिल्ली सरकार ने इसकी सहमति दे दी है। उल्लेखनीय है ये वही विद्यालय है जहां पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी सर, दो साल तक शिक्षक दिवस पर शिक्षक के रूप में क्लास लेने आए थे।
दिल्ली सरकार के प्रेज़िडेंट एस्टेट स्थित सरकारी स्कूल को केंद्र सरकार केंद्रीय विद्यालय के रूप में चलाएगी. आज दिल्ली सरकार ने इसकी सहमति दे दी.
उल्लेखनीय है ये वही विद्यालय है जहाँ पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी सर, दो साल तक शिक्षक दिवस पर शिक्षक के रूप में क्लास लेने आए थे.
— Manish Sisodia (@msisodia) June 24, 2019
2015 तक स्कूल में व्याप्त था भ्रष्टाचार
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”दिल्ली सरकार का जो स्कूल अब केंद्रीय विद्यालय के रूप में चलेगा, 2015 तक यही स्कूल भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था.. शिक्षामंत्री के रूप में सबसे पहला छापा इसी स्कूल में डाला था…और महज़ एक साल में यह इतना बदल गया था कि यहाँ ‘मुखर्जी सर की क्लास’ भी लगी थी।”
दिल्ली सरकार का जो स्कूल अब केंद्रीय विद्यालय के रूप में चलेगा, 2015 तक यही स्कूल भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ था.. शिक्षामंत्री के रूप में सबसे पहला छापा इसी स्कूल में डाला था…और महज़ एक साल में यह इतना बदल गया था कि यहाँ ‘मुखर्जी सर की क्लास’ भी लगी थीhttps://t.co/Zw6mDR98IJ
— Manish Sisodia (@msisodia) June 24, 2019
गौरतलब है कि मनीष सिसोदिया ने शिक्षा मंत्री रहते हुए दिल्ली में सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव किया है। बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के काम की काफी सराहना हुई है। खासकर हैप्पीनेस करीकुलम और मिशन बुनियाद जैसे कार्यक्रमों ने दिल्ली के स्कूलों की तस्वीर बदल दी है।