जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली में सभी सरकारी स्कूल खुल गए। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में अधिकारियों को कक्षा 6 और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल खोलने और कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में तत्काल प्रभाव से कक्षाएं शुरू करने की शुक्रवार को अनुमति दे दी है।
केंद्र के प्रदूषण नियंत्रण निकाय ने कहा कि ‘पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से प्रत्यक्ष रूप से कक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।’
आयोग ने कहा कि उसे स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के लिए बड़ी संख्या में ज्ञापन प्राप्त हुए हैं। वहीं, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग से अनुमति मिलने के बाद ही दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर खोलने की इजाजत दे दी है।
18 दिसंबर से दिल्ली में 6 कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है।
यह भी पढ़ें : ‘स्किन-टू-स्किन’ टच का विवादित फैसला देने वाली जज का डिमोशन
यह भी पढ़ें : इस अमेरिकी रिपोर्ट में आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की खुली पोल
यह भी पढ़ें : पाक को झटका, वन डे सिरीज खेले बिना ही वापस लौटेगी वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम
यह भी पढ़ें : RSS नेता ने राहुल को पढ़ाया हिंदुत्व का पाठ, कहा-उन्हें कम…
वहीं शिक्षा निदेशालय ने निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि दिल्ली के सरकारी, निजी, नगर निगम सहित दूसरे निकायों के अधीन स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाती है।
निजी स्कूल के प्रबंधकों ने आदेश के बाद दिल्ली में कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर करते हुए 20 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे।
ओमिक्रॉन संक्रमण को देखते हुए स्कूल प्रमुखों, स्टाफ और अभिभावकों च छात्रों को सावधानी बरतने व प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया गया है।
राजकीय विद्यालय शिक्षक संघ जिला पश्चिमी-ए के सचिव संतराम ने बताया कि सरकारी स्कूल शनिवार से 100 फीसदी खुलेंगे। अभिभावकों और छात्रों को इस संबंध में सूचित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : World’s most admired 2021: पहले के मुकाबले मोदी की लोकप्रियता घटी
यह भी पढ़ें : …और चन्नी सरकार की स्कीम के बारे में बताते-बताते सिद्धू दे बैठे गाली
संघ ने कहा, ऑनलाइन पढ़ाने में काफी तकनीकी दिक्कतें सामने आती है। ऐसे में जब छात्र कक्षा में शिक्षकों के समक्ष बैठकर पढ़ेंगे तो उसका लाभ अधिक मिलेगा। लेकिन पहले सर्दियों की छुट्टियां समाप्त होने के बाद स्कूल खोलने को लेकर घोषणा की गई थी। मगर, स्कूल में बच्चों के स्वागत के लिए तैयार है।