जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया था । पिछले काफी समय से परेशान चल रहे राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी ।
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को बड़ी बात कही। दरसअल सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया थी ।। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए थे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने राहत की सांस ली ।
ऐसे में उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। हालांकि अभी तक राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता बहाल नहीं की गई है।
ऐसे में मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी संसद सदस्यता फिर से बहाल होने का रास्ता भी साफ हो गया है लेकिन आज उस फैसले को तीन दिन होने के बावजूद अभी तक राहुल गांधी संसद सदस्यता बहाल नहीं हुई है।
इसको लेकर कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर निशाना साध रहा है। शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी से सरकार डर गई है और डर रही है. सूरत कोर्ट के फैसले के बाद तुरंत ही स्पीकर ने उन्हें निलंबित कर दिया और उनके घर से निकाल दिया। सु्प्रीम कोर्ट ने उस फैसले पर स्टे लगा दिया।
आज उस फैसले को तीन दिन हो गए हैं लेकिन स्पीकर कह रहे हैं कि उन्हें स्टडी करनी है। क्या हटाने से पहले आपने स्टडी की थी। आज क्या कर रहे हो? क्या आपको उस विषय पर पीएचडी करनी है?
उधर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं करने को लेकर पार्टी केंद्र सरकार पर हमलावर है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव में शामिल होने से डर रहे हैं।