जुबिली स्पेशल डेस्क
भगोड़े जाकिर नाइक पर शिकंजा कसने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है। भारत की कोशिश जल्द से जल्द भगोड़े जाकिर नाइक को दबोचा जाये।
इसी के तहत भारत सरकार ने ओमान सरकार को सलाह दी है कि जाकिर नाइक को देश का दौरा न करने दे। ओमान में जाकिर नाइक के दो कार्यक्रम 23 और 25 मार्च को आयोजित होने हैं। इसको लेकर भारत ने अपना कड़ा रूख अपनाया है ओमान सरकार को साफ कहा है कि वो जाकिर नाइक को देश का दौरा न करने दे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ”हमारे कानूनी सिस्टम में जाकिर नाइक आरोपी है. मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने आगे बताया कि कतर के सामने भारत ने फीफा विश्व कप में नाइक के बुलाने के मामले को उठाया। इसके जवाब में कतर ने कहा कि उसने नाइक को नहीं बुलाया था।
साथ ही बागची ने दावा किया कि सरकार लगातार नाइक को भारत लाने की कोशिश करती रहेगी. बता दें कि नाइक 2016 में भारत छोड़कर मलेशिया चला गया था। हिंदुस्तान मलेशिया से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध कर चुका है।
यह भी पढ़ें : ‘राइट टू हेल्थ’ पर मध्यप्रदेश का क्या होगा स्टैण्ड
यह भी पढ़ें : जेएनयू हिंसा : कठघरे में ABVP
बता दें कि पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहे नाइक पर भारत में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने और गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है। नाइक जुलाई 2016 में ढाका में हुए आर्टिसन बेकरी के आतंकी हमले के सिलसिले में भारत और बांग्लादेश दोनों जगह जांच का सामना कर रहा है।