जुबिली स्पेशल डेस्क
दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ओमिक्रॉन वेरिएंट के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं। वहीं इस नये वेरिएंट के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।
उधर केंद्र सरकार भी पूरी तरह से सतर्क हो गई है। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार का अब पूरा जोर वैक्सीनेशन पर है। वैक्सीनेशन को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को 15-18 साल के बच्चों के टीकाकरण और फ्रंटलाइट वर्कर्स और को-मॉर्बिडिटी वाले 60+ आबादी के लिए प्रीकॉशन डोज के दिशानिर्देश जारी किए।
For those HCWs&FLWs who have received two doses, another dose of COVID-19 vaccine would be provided from 10th Jan. The prioritization & sequencing of this precaution dose would be based on the completion of 9 months from the date of administration of 2nd dose reads the guidelines pic.twitter.com/0zffyTY9Jw
— ANI (@ANI) December 27, 2021
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार में कहा गया है कि 15 से 18 साल के किशोरों के लिए ‘कोवैक्सीन’ टीके का ही एकमात्र विकल्प होगा अभी देसी टीका Covaxin को ही 15 से 18 साल के किशोरों के लिए इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मिली है।
इसमें आगे कह गया है कि स्वास्थ्य कर्मियों (HCW) और फ्रंट लाइन वर्कर्स (FLW) जिन्हें दो डोज दी जा चुकी है। उन्हें 10 जनवरी 2022 से कोविड-19 वैक्सीन की एक और डोज दी जाएगी। ये डोज 9 महीने पूरे होने पर यानी दूसरी खुराक देने की तारीख से 39 सप्ताह पर दी जाएगी।