न्यूज डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का केन्द्र सरकार पर हमला जारी है। वह सार्वजनिक मंच या सोशल मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार पर निशाना साध रही है। आज प्रियंका गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया और साथ में दावा किया कि सरकार एलआईसी के पैसे को घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है।
शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगाकर देश के आम लोगों के भरोसे को चकनाचूर कर रही है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत में एलआईसी भरोसे का दूसरा नाम है। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी में लगाते हैं, लेकिन भाजपा सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए एलआईसी का पैसा घाटे वाली कंपनियों में लगा रही है।’ उन्होंने सवाल किया, ‘ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है?
भारत में LIC भरोसे का दूसरा नाम है। आम लोग अपनी मेहनत की कमाई भविष्य की सुरक्षा के लिए LIC में लगाते हैं।लेकिन भाजपा सरकार उनके भरोसे को चकनाचूर करते हुए LIC का पैसा घाटे वाली कम्पनियों में लगा रही है।
ये कैसी नीति है जो केवल नुकसान नीति बन गई है।https://t.co/BBkdAA3z0q
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 20, 2019
प्रियंका ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया है उसके मुताबिक शेयर बाजार में बिकवाली का असर कई कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसके चलते बीते ढाई महीने में एलआईसी को शेयर बाजार में निवेश से करीब 57,000 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है।
यह भी पढ़ें : तो क्या झूठा है झारखंड सरकार के जीरो पावर कट का दावा
यह भी पढ़ें : जांच में मिला संकेत, लैंडर विक्रम क्यों हुआ क्रैश
ऐसा बताया जा रहा है कि एलआईसी ने जिन कंपनियों में निवेश किया था, उन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में करीब 81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
गत दिनों जारी भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2019 तक एलआईसी का कुल निवेश 26.6 लाख करोड़ रुपये का था। इसमें से 22.6 लाख करोड़ रुपये का निवेश सरकारी क्षेत्र की कंपनियों में है। केवल चार लाख करोड़ रुपये का निवेश ही निजी क्षेत्र की कंपनियों में किया गया है।
यह भी पढ़ें : आर्थिक सुस्ती दूर करने में कितना कारगर होगा ‘लोन मेला’
यह भी पढ़ें :यौन शोषण केस में स्वामी चिन्मयानंद गिरफ्तार