जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शासकीय कार्यों के जल्दी निस्तारण के लिये कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने मण्डल/ जिले के कार्यालयों की सप्ताह में न्यूनतम एक बार समय से उपस्थिति का औचक निरीक्षण जरूर करें।
ये भी पढ़े: यूपी दिवस में जन- जन को भागीदार बनाएगी योगी सरकार
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में कौन कर रहा है पंचायत चुनावों में ज्यादा सीटें जीतने का दावा
अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों/ कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त जिन कार्यालयों में अधिक संख्या में अधिकारी/ कर्मचारी अनुपस्थित पाये जाते हैं, वहां पर्यवेक्षणीय अधिकारी का दायित्व भी निर्धारित किया जाये।
इस प्रकार शासन स्तर पर समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव को भी अपने विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।
ये भी पढ़े: किसानों के ट्रैक्टर परेड मामले में दखल नहीं देगा सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़े: अलीबाबा समूह के संस्थापक जैक मा ने बताया कहां गायब थे दो महीने