Friday - 25 October 2024 - 5:31 PM

तो क्या व्हाट्सएप की नई नीति पर सरकार उठाने जा रही बड़ा कदम

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नयी दिल्ली। सरकार व्हॉट्सएप द्वारा हाल में घोषित निजता नीति में बदलाव की समीक्षा कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये समीक्षा ऐसे समय की जा रही है जबकि व्हॉट्सएप के हालिया विवादास्पद बदलावों को लेकर बहस छिड़ी हुई है। इसके तहत व्हॉट्सएप के प्रयोगकर्ताओं के डेटा को फेसबुक के अन्य उत्पादों और सेवाओं से जोड़ा गया है।

रिपोर्ट्स की माने तो सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग मंच के हालिया कदम के प्रभाव पर विचार-विमर्श चल रहा है। ऐसा चर्चा में है कि इस मुद्दे पर विस्तार से समीक्षा की जरूरत है।

ये भी पढ़े: 3 महीने के लिए टली WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी

ये भी पढ़े: अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ की आवाज, बदल जाएगी ट्यून

ये भी पढ़े: पति, पत्‍नी और वो के फेर में फंसे मंत्री, जा सकती है कुर्सी  

कारोबार जगत के कई दिग्गजों सहित बड़ी संख्या में प्रयोगकर्ताओं ने इस कदम को लेकर चिंता जताई है। भारत में व्हॉट्सएप के प्रयोगकर्ताओं की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। भारत वैश्विक स्तर पर व्हॉट्सएप के सबसे बड़े बाजारों में से है।

व्हॉट्सएप के नीति अपडेट का मौजूदा कानूनी रूपरेखा के परिप्रेक्ष्य में आकलन किया जाएगा। आईटी मंत्रालय ने अभी तक व्हॉट्सएप से किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं मांगा है। हालांकि इस बारे में जल्द फैसला लिया जा सकता है।

ये भी पढ़े: अमेरिका की इस ख़ुफ़िया रिपोर्ट के लीक होने से घबरा गया चीन

ये भी पढ़े: कमेटी से अलग होने से पहले क्या‍ बोले भूपिंदर सिंह मान

व्हॉट्सएप की सेवा और निजता नीति में हालिया बदलाव को लेकर बहस छिड़ी है। व्हॉट्सएप ने पिछले सप्ताह प्रयोगकर्ताओं को ‘इन-ऐप’ अधिसूचना के जरिये इन बदलावों की सूचना दी है। व्हॉट्सएप ने कहा है कि उसके मंच का इस्तेमाल जारी रखने के लिए प्रयोगकर्ताओं को नयी शर्तों तथा नीति पर आठ फरवरी तक सहमति देनी होगी।

इसके बाद व्हॉट्सएप द्वारा फेसबुक के साथ प्रयोगकर्ताओं की सूचना को साझा करने को लेकर इंटरनेट पर बड़ी संख्या में ‘मीम्स’ चल रहे हैं। कई प्रयोगकर्ता व्हॉट्सएप के प्रतिद्वंद्वी मंचों टेलीग्राम और सिग्नल पर स्थानांतरित हो रहे हैं। इस घटनाक्रमों के बीच वैश्विक स्तर पर इन मंचों के लाखों डाउनलोड हुए हैं।

कई प्रौद्योगिकी दिग्गजों मसलन एलन मस्क ने सिग्नल जैसे अन्य मंचों का इस्तेमाल करने की वकालत की है। भारत में कई उद्योगपतियों…. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा, पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और फोनपे के सीईओ समीर निगम ने कहा है कि वे व्हॉट्सएप के प्रतिद्वंद्वी मंचों पर स्थानांतरित होंगे।

ये भी पढ़े: आज भी तय करना मुश्किल है कि कैफ़ी हैं या कैफ़ी नहीं हैं

ये भी पढ़े: जाने इस बार ग्राम प्रधान पद के लिए कितने लोग भर सकेंगे पर्चा

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com