जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए अगले साल फरवरी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं नहीं आयोजित करने का फैसला किया है। ये जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी।
उन्होंने बताया कि छात्रों और अभिभावकों ओर से उन्हें कई सुझाव प्राप्त हुए हैं जिसमें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का अनुरोध किया गया।
ये भी पढ़े: योगी सरकार पर क्यों बरस उठे चन्द्रशेखर आजाद
ये भी पढ़े: कर्ज में डूबी कंपनियों को मिलेगी बड़ी राहत, जानिए क्या है प्लान
केंद्र सरकार ने जनवरी- फरवरी में होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि सीबीएसई की परीक्षाएं रद्द नहीं होंगी, लेकिन फरवरी के बाद परीक्षा कब होगी इस पर विचार कर रहे हैं।
Exact dates will be announced soon.
Our govt is in favour of #students.— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 22, 2020
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर हम विचार- विमर्श करेंगे और बाद में इसकी जानकारी देंगे। 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं घटाए गए सिलेबस के आधार पर आयोजित होंगी।
बता दें कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के साथ लाइव बातचीत के दौरान ये बात कही है। 2021 बोर्ड परीक्षाओं पर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इंटरनल परीक्षाओं के लिए एक टीम का गठन होगा। उन्होंने कहा कि कई सीबीएसई स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। ऐसे में ऑनलाइन परीक्षाएं करवाना संभव नहीं हैं। शिक्षा मंत्री वेबिनार के जरिए शिक्षकों से संवाद कर रहे हैं और उनके प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं।
ये भी पढ़े: दिल्ली के Dy CM सिसोदिया को लखनऊ में स्कूल जाने से रोका, बढ़ा बवाल
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल में चुनाव के चलते MP में भी बंगालियों की पूछ बढ़ी
उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद कब परीक्षाएं होंगी इस पर विचार किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं को करवाने में दिक्कत आ रही है। महामारी के दौर में शिक्षकों ने योद्धाओं की तरह बच्चों को पढ़ाया है। ऑनलाइन मोड से शिक्षा देने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का पहला देश होगा, जहां स्कूली स्तर पर ही एआई की पढ़ाई शुरू होगी।
एक शिक्षिका ने प्रश्न पूछा – क्या बोर्ड परीक्षा का स्थगन संभव है? क्या इसमें तीन माह की देरी हो सकती है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि, ‘मोदी सरकार छात्रों के साथ है। हम लगातार छात्रों के साथ बात कर रहे हैं। हमने कोरोना काल में जेईई मेन और नीट जैसी बड़ी परीक्षाएं कराईं।
आचार्य देवो भव: Interacting with teachers on upcoming board exams. #EducationMinisterGoesLive @EduMinOfIndia @SanjayDhotreMP @PIB_India @MIB_India @DDNewslive https://t.co/SSNzSkkV4f
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 22, 2020
ये भी पढ़े: वीडियो : फुटबॉल मैच था रोमांचक मोड पर तभी इस खिलाड़ी ने …
ये भी पढ़े: विदेशों में भी धूम मचा रहे वाराणसी का लंगड़ा आम और हरी मिर्ची
बिहार चुनाव में इन परीक्षाओं का उदाहरण लिया गया। जनवरी- फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी। फरवरी माह तक इसे कराना संभव नहीं होगा। फरवरी के बाद परीक्षाएं कब कराई जा सकती है, इस पर मंथन करेंगे। आगे सूचना दी जाएगी। लगातार बातचीत चल रही है।’
उम्मीद है कि अगले महीने यानी जनवरी के पहले सप्ताह में सीबीएसई परीक्षा तारीखें जारी हो सकती हैं। जैसा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने संकेत दिया है कि परीक्षाएं फरवरी के बाद कराने का विचार किया जाएगा इस हिसाब से देखें तो इस साल बोर्ड परीक्षाएं मार्च महीने से शुरू कराई जा सकती हैं।
सीबीएसई परीक्षा 2021 शेड्यूल जारी होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। इस शिक्षा संवाद में देश भर के हज़ारों शिक्षकों ने हिस्सा लिया और शिक्षा संबंधी विभिन्न मुद्दों पर कई सवाल किए जिसके जवाब देकर माननीय मंत्री जी सभी की आशंकाओं एवं चिंताओं को दूर किया।
ये भी पढ़े: हाथरस कांड: एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म से इनकार नहीं