जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. एमएसपी और अन्य किसान मुद्दों पर बातचीत के लिए कमेटी गठित करने के लिए केन्द्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से पांच किसानों के नाम मांगे हैं. किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि चार दिसम्बर को सिन्धु बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. उसी बैठक में इस मुद्दे पर कोई फैसला लिया जायेगा.
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसी एक नेता से फोन कर बातचीत कर सरकार किसानों के बीच तोड़फोड़ की राजनीति कर रही है. सरकार को संयुक्त किसान मोर्चा को बातचीत के लिए बुलाना चाहिए. टिकैत ने कहा कि सरकार को पांच नाम भी मांगने थे तो इसके लिए किसी एक व्यक्ति को फोन नहीं करना चाहिए था. इसके लिए संयुक्त किसान मोर्चा को पत्र लिखना चाहिए था.
किसान नेता दर्शन पल ने बताया कि चार दिसम्बर को बैठक में किसान एमएसपी के मुद्दे पर आपस में बातचीत करेंगे. इसी बैठक में उन नामों पर भी फैसला करेंगे जो सरकार को भेजे जायेंगे. इसी बैठक में किसान आन्दोलन के भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी. दिल्ली बार्डर पर किसान पिछले एक साल से आन्दोलन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी के न्यायिक अधिकारियों पर हाईकोर्ट का हंटर, 10 अधिकारी समय पूर्व रिटायर
यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए केन्द्र सरकार ने जारी किये यह दिशा निर्देश
यह भी पढ़ें : अवैध सम्बन्धों के लिए उसने माँ के रिश्ते को शर्मिंदा कर दिया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी