जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसानों के तेवर से लग यही रहा है कि यह आंदोलन लम्बा चल सकता है।
मोदी सरकार भी इस वजह से काफी टेंशन में है। अमित शाह कई बार कृषि मंत्री के साथ बैठक कर चुके हैं। इतना ही नहीं सरकार और किसानों के बीच पांच दौर की बातचीत हुई है लेकिन इसका नतीजा कुछ भी नहीं निकला है।
ऐसे में बीजेपी अब एक नई रणनीति बनाने जा रही है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी एक विशेष अभियान चलाने जा रही है और पार्टी कृषि कानूनों को ज्यादा स्पष्ट करने के लिए पूरे देश में बड़ा अभियान चलाएगी।
यह भी पढ़ें : दिलीप कुमार : जिसने मिटा दी रील और रीयलिटी की लकीर
ये भी पढ़े : थायराइड को जड़ से खत्म करना है तो खाएं ये चीजें
एक न्यूज चैनल के हवाले से खबर है कि पार्टी कृषि कानूनों को ज्यादा स्पष्ट करने के लिए पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इसके तहत जगह-जगह पर चौपाल आयोजित करने की योजना है।
देश के 700 जिलों में प्रेस कांफ्रेंस, किसान सभाएं। जानकारी यहां तक मिल रही है कि बीजेपी के इस विशेष अभियान में सरकार के कई कैबिनेट मंत्री से लेकर वरिष्ठ मंत्री हिस्सा ले सकते हैं।
बताया जा रहा है कि बीजेपी चाहती है कि इस अभियान के तहत कृषि कानूनों को लेकर जो भी सवाल है उसको इस मंच से जवाब दिया जाएगा। सरकार किसानों के सख्त तेवर को देखते हुए इस तरह का अभियान चलाने की योजना बना रही है। बीजेपी की कोशिश है कि वो कृषि कानूनों पर जनमत हासिल कर सके।