जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना काल में खेलों की दुनिया पूरी तरह से बंद पड़ी है। हालांकि क्रिकेट बहाल हो गया है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज शुरू हो गई है। इस सीरीज की खास बात यह रही कि बगैर दर्शक के इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज खेली गई।
कोरोना काल में क्रिकेट भी बंद था। आलम तो यह है कि आईसीसी ने टी-20 विश्व कप को टालने का फैसला करना पड़ा। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 विश्व कप न करने की सलाह दी थी। जिसके बाद आईसीसी ने उसे गम्भीरता से लेते हुए उसे टाल दिया लेकिन दूसरी ओर बीसीसीआई आईपीएल को हर हाल में कराने के लिए तैयार नजर आ रहा था।
ये भी पढ़े: …तो लड़कियों के साथ पार्टी करता था ये क्रिकेटर
ये भी पढ़े: किसने उठाया सचिन की काबिलियत पर सवाल
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : वाकई ‘दीवार’ थी असरदार
नतीजा यह रहा कि कोरोना काल में आईपीएल को आयोजित करने के लिए बीसीसीआई की मेहनत रंग ला रही है और आईपीएल इस साल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। इतना ही नहीं इस टूर्नामेंट को लेकर भारत सरकार ने अनुमति दे दी है।
आईपीएल को लेकर उसकी गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग खत्म हो चुकी है। इसके साथ ही महिला क्रिकेट को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा फैसला किया है। बीसीसीआई के अनुसार इस बार महिलाओं का आईपीएल खेला जाएगा। बैठक में आईपीएल के मुख्य प्रायोजक के रूप में चीनी स्पॉन्सर वीवो बरकरार रहेगा।
आईपीएल 2020 आयोजन की बड़ी बातें
- 1) टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा
- 2) शाम के मैच 7: 30 बजे से शुरू होंगे
- 3) शुरुआत में क्राउड को कोई अनुमति नहीं, बीच में अनुमति दी जाएगी
- 4) सभी टीमें IPL के लिए 26 अगस्त को UAE रवाना होंगी
- 5) सभी स्पॉन्सर बरकरार हैं (चीनी स्पॉन्सर वीवो भी)
- 6) कोविड सब्स्टीट्यूट की अनुमति होगी
- 7) सभी विदेशी और भारतीय खिलाड़ी चार्टेड प्लेन से सफर करेंगे
- 8) SOPS को विशेषज्ञों के साथ फाइनल किया गया है
आईपीएल इस बार 53 दिनों तक खेला जाएगा। बीसीसीआई के अधिकारी ने साफ किया कि इस बार शाम के मुकाबले 7: 30 बजे से खेले जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि हमने आईपीएल के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है जो कि पहले रात 8 बजे था।
ये भी पढ़े: … तो नहीं था WORLD CUP फाइनल फिक्स
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
शाम के मैच हम इस बार 7: 30 बजे शुरू करेंगे। हालांकि मैदान में कितने दर्शक होंगे इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक दर्शकों की मौजूदगी को लेकर यूएई क्रिकेट बोर्ड से बीसीसीआई बात करेंगा। कुल मिलाकर कोरोना काल में आईपीएल के आयोजित होने से खेल प्रेमियों में उत्साह साफ देखा जा सकता है। दूसरी ओर खिलाड़ी भी आईपीएल को लेकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़े: B’DAY SPL : माही ने वो किया जो किसी ने नहीं सोचा
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA