जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना महामारी से परेशान दुनिया के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना के उपचार के लिए एक एंटीवायरल टैबलेट को सशर्त इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. ब्रिटेन ने मोल्नुपिराविर नाम की इस दवा कोरोना के इलाज में कारगर माना है.
इस दवा को 18 साल से अधिक उम्र के कोरोना संक्रमित लोगों को ही इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. जिन लोगों को कोरोना का हल्का संक्रमण हुआ है उन्हें यह दवा दिन में दो बार दी जा सकती है.
मोल्नुपिराविर के बारे में कहा गया है कि यह दवा कोरोना के लक्षणों को कम करते हुए तेज़ी से स्वस्थ होने में मदद करती है. यह दवा कोरोना से लड़ने में भी मददगार हो सकती है और उन लोगों के लिए भी बहुत काम की है जो कोरोना का इलाज करा पाने में सक्षम नहीं हैं.
जानकारी मिली है कि ब्रिटेन की मंजूरी के बाद यूरोप और अमेरिका भी इस दवा को मंजूरी दे सकते हैं. फिलहाल अमेरिका इस दवा के असर पर गंभीरता से अध्ययन कर रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ जब इस दवा को अपनी मंजूरी दे देंगे तब अमरीकी सरकार भी इसे हरी झंडी दिखा देगी.
मर्क कम्पनी की बनाई इस दवा को ब्रिटेन ने मंजूरी देने के बाद इसकी चार लाख 80 हज़ार टैबलेट खरीद भी ली हैं.
यह भी पढ़ें : ISIS का सबसे बड़ा टार्गेट पाकिस्तान है क्योंकि…
यह भी पढ़ें : एसडीएम साहब के चेक ने मिठाई वाले के उड़ा दिए होश
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों ने दीवाली पर की मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली